गूगल की I/O कॉन्फ्रेंस आज से सेन फ्रांसिस्को में शुरू होने जा रही है। इस साल भी पिछले साल की तरह गूगल अपनी इस कॉन्फ्रेंस में एंड्रॉइड के अगले वर्जन का प्रिव्यू लॉन्च करेगी। एंड्रॉइड लॉलीपॉप के बाद अब गूगल अगला वर्जन 'एंड्रॉइड M' हो सकता है। गूगल की ये अपडेट एंड्रॉइड 6.0 के नाम से आ सकती है। नया एंड्रॉइड पुराने वर्जन लॉलीपॉप 5.0 को रिप्लेस कर देगा। गौरतलब है कि पिछले साल की I/O कॉन्फ्रेंस में गूगल ने एंड्रॉइड 5.0 का प्रिव्यू दिखाया था जिसके बाद नवंबर में नेक्सस 6 और नेक्सस 9 के साथ इसे लॉन्च किया था।एंड्रॉइड M के बारे में अभी तक मिली जानकारी।
नाम-
गूगल के इस अलगे ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम एंड्रॉइड M होगा इस बात में कोई दो राय नहीं है। इस बार भी एंड्रॉइड M का नाम किसी मिठाई के नाम पर रखा जाएगा। अब वो कौन सी मिठाई होगी ये जानना अभी बाकी है।
बैटरी और रैम-
हालिया रिपोर्ट्स के अनुसार गूगल के नए ऑपरेटिंग सिस्टम में बैटरी और रैम परफॉर्मेंस बेहतर होगी। जो भी बदलाव नए ऑपरेटिंग सिस्टम में किए गए हैं उनके बाद अब गूगल प्ले सर्विसेज के कारण बैटरी जल्दी नहीं खत्म होगी। इसके अलावा, रैम परफॉर्मेंस भी बढ़ेगी। मल्टीटास्किंग के शौकीन और गेमिंग पसंद करने वाले लोगों के लिए ये फीचर्स अच्छे साबित हो सकते हैं।
फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन-
एंड्रॉइड M के साथ हो सकता है कि फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन भी आए। फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन अभी सिर्फ कुछ एंड्रॉइड स्मार्टफोन्स जैसे गैलेक्सी S6, गैलेक्सी S6 एज, HTC One M9 और बाकी iOS डिवाइसेस जैसे आईफोन 5S, आईफोन 6, 6 प्लस, आईपैड मिनी 3 और आईपैड एयर 2 में मिलता है। अगर नए ऑपरेटिंग सिस्टम में ये फीचर आता है तो कई लो बजट स्मार्टफोन्स में भी फिंगरप्रिंट ऑथेंटिकेशन फीचर आएगा। इस नए फीचर की मदद से यूजर्स बिना पासवर्ड के भी लॉगइन कर सकते हैं।
ज्यादा प्राइवेसी कंट्रोल्स-
नया एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम बेहतर प्राइवेसी कंट्रोल्स के साथ आएगा। यूजर्स के पास डाटा ऐप्स, फोटोज, कॉन्टैक्ट्स, लोकेशन डाटा आदि को सेल करने का और सिक्योर रखने के ज्यादा ऑप्शन होंगे। ये एप्पल के हाल ही में जोड़े गए सिक्युरिटी फीचर्स की तरह ही है।
वर्चुअल रिएलिटी-
गूगल इस बार एंड्रॉइड वर्चुअल रिएलिटी पर ज्यादा फोकस कर सकती है। खबरों की मानें तो कंपनी एंड्रॉइड के वर्चुअल रिएलिटी वर्जन पर काम कर रही है। अभी तक इसके बारे में और कोई जानकारी नहीं है। हो सकता है कि गूगल इस बार बिलकुल नए वर्चुअल रिएलिटी हेडसेट से हमें चौंका दे। गूगल ग्लास की असफलता के बाद कंपनी की तरफ से वर्चुअल रिएलिटी पर कोई बात नहीं कही गई है।
android 6.0 coming soon , android operating system