कोलकाता. कोलकाता नाइटराइर्डस टीम के कप्तान गौतम गंभीर ने गुरुवार को ईडन गार्डन मैदान पर दिल्ली डेयरडेविल्स टीम के खिलाफ मिली 13 रनों की जीत के बाद अपनी स्पिन चौकड़ी का गुणगान किया। गंभीर ने कहा कि वह भाग्यशाली हैं कि उनके पास स्पिन विभाग में जोहान बोथा, सुनील नारायण, पीयूष चावला और ब्रैड हॉज जैसे इतने काबिल लोग हैं। बता दें कि गौतम गंभीर ने पिछले दो मुकाबलों में पेस से अधिक स्पिन बैटरी पर भरोसा किया है। इसी भरोसे से उन्हें दोनों मुकाबलों में जीत भी मिली है।
इन पर खेला दांव
गंभीर ने कहा, "अगर किसी कप्तान के पास इतने सारे स्पिनर हों तो वह भाग्यशाली होता है। लोग कहेंगे कि एक या दो स्पिनर ही काफी होते हैं लेकिन मेरी नजर में अधिक से अधिक स्पिनर टीम को मजबूती प्रदान करते हैं। हमारे पास चार-चार काबिल स्पिनर हैं सभी अच्छा खेल रहे हैं।" गंभीर ने कहा कि एक समय उनकी टीम 160 रन के स्कोर के बारे में सोच रही थी लेकिन 170 रन के पार जाना बोनस की तरह था। कप्तान बोले, "हम जानते थे कि दिल्ली के लिए यह अहम मैच है वह हर हाल में इसे जीतना चाहेंगे और इसी कारण हमारे लिए हर एक रन जरूरी था।"
हर मैच के लिए अलग रणनीति
यह पूछे जाने पर कि क्या उनकी टीम जीत के लय को बनाए रखने के बारे में सोच रही है, गंभीर ने कहा, "आईपीएल जैसे टूर्नामेंट का हर एक मैच नया होता है। हम नए मैच को नए सिरे से लेंगे और उसके लिए नई रणनीति बनाएंगे। हमें अपनी क्षमता के साथ न्याय करना होगा और साथ ही साथ खुद पर यकीन रखना होगा।"
इसलिए उल्टा पड़ सकता था दांव
मैच सिर्फ 20 ओवर ही था। दिल्ली की टीम में युवराज, मैथ्यूज सहित कई ऐसे धुरंधर मौजूद हैं जो स्पिन को असानी से खेलते हैं, बल्कि जब वे फॉर्म में हों तो धज्जियां उड़ा देते हैं। लेकिन मैच में गंभीर की रणनीति काम कर गई और पहले उनकी स्पिन चौकड़ी ने रन गति पर अंकुश लगाकर दिल्ली पर दबाव बनाया। इसके बाद एक के बाद एक धड़ाधड़ विकेट भी चटकाए।
KKR success with spinners , IPL updates , KKR team performance in ipl 8