रायपुर. आईपीएल मैच में कुछ लोग 500 रुपए लेकर बिना टिकट स्टेडियम में एंट्री करा रहे थे। इसमें आईपीएल मैच के लिए अधिकृत टिकट एजेंसी बुक माय शो के कर्मचारी शामिल थे। इतना ही नहीं वे मंगलवार को हुए चेन्नई सुपरकिंग्स और दिल्ली डेयरडेविल्स के मैच में थोक की संख्या में बिना टिकट ही मैच दिखाने का सौदा भी कर रहे थे।
कर्मचारी ही कर रहे कालाबाजारी
रायपुर के शहीद वीर नारायण सिंह इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में हुए दो मैचों के लिए टिकटों की मारामारी के बीच दलाल भी तेजी से सक्रिय हो गए थे। एक ओर जहां ऑनलाइन बिक्री में ही 700 से लेकर 16 हजार तक के टिकट सोल्ड आउट हुए, वहीं टिकटों को लेकर कालाबाजारी भी हुई। इस बारे में जब गहराई से छानबीन की तो पाया कि इस काम में कोई बाहरी गिरोह नहीं बल्कि स्टेडियम के अंदर-बाहर टिकट चेकिंग के लिए तैनात बुक माय शो के कर्मचारी ही इस काम में लगे हुए थे। बुक माय शो के सेंटर में बैठकर ये लोग दर्शकों को अंदर भेजने की सेटिंग कर रहे थे। शाम को मैच के दौरान स्टेडियम में प्रवेश दिलाने के नाम पर प्रति व्यक्ति 500 रुपए लिए जा रहे थे।
ना चेकिंग ना पूछताछ
इनका कहना था कि चाहे जितने भी आदमी आ जाएं, सभी को प्रवेश दिला देंगे। हमारी टीम इन लोगों से मिलकर बिना टिकट स्टेडियम के अंदर भी पहुंची थी। इस दौरान न तो चेकिंग काउंटर पर और न ही स्टेडियम के अंदर किसी तरह की पूछताछ हुई। मामले का खुलासा होने के बाद सिक्युरिटी ने गलती होने की बात स्वीकारी। वहीं, बुक माय शो के हेड ऑफिस के मैनेजमेंट का कहना था कि इस तरह की गड़बड़ी बड़ी बात है, हम इसकी जांच कराएंगे। वहीं आईजी कह रहे हैं कि दोषियों को गिरफ्तार किया जाएगा।
रायपुर में थे दो मैच
यहां आईपीएल-8 के दो मैच थे। पहला मैच 9 मई को दिल्ली डेयरडेविल्स का सनराइजर्स हैदराबाद से और दूसरा 12 मई को चेन्नई सुपरकिंग्स के खिलाफ। धोनी की वजह से लोगों का आकर्षण दूसरे मैच में ज्यादा था। मैच देखने वालों की संख्या सीट से ज्यादा होने की वजह से सेंटर्स पर टिकट नहीं मिल पा रहे थे। इसका फायदा बुक माय शो के कर्मचारियों ने उठाया।
चार हिस्सों में होती है जांच
मैच देखने के लिए स्टेडियम पहुंच रहे दर्शकों की चार स्टेप्स में चेकिंग की जा रही थी। पहले सुरक्षाकर्मी लोगों के सामान की जांच कर उसे बाहर रखवा रहे थे। यहां से सिर्फ नकदी या एटीएम कार्ड लेकर आगे जाया जा सकता था। इसके बाद दूसरे सुरक्षाकर्मी मैटल डिटेक्टर से दर्शकों की जांच कर रहे थे। तीसरे चरण में बुक माय शो के कर्मचारी स्कैनर से टिकट नंबर चेक कर रहे थे ताकि डुप्लीकेसी से बचा जा सके। इस दौरान उन लोगों को परेशान होना पड़ रहा था जिन्होंने ऑनलाइन बुकिंग कर टिकट का सीधे प्रिंट निकाल लिया था। चौथे और आखिरी चरण में बुक माय शो और पुलिसकर्मी मिलकर जांच कर रहे थे कि दर्शक किसी भी तरह की खाद्य सामग्री स्टेडियम के बाहरी हिस्से से खरीद कर अंदर न ले जा पाएं। लेकिन स्टिंग के लिए पहुंची टीम को चेकिंग में कहीं भी कोई समस्या नहीं आई। बुक माय शो के कर्मचारी ने बिना किसी परेशानी के स्टेडियम में प्रवेश दिला दिया।
sports news , IPL 8 tickets issues ,