IPL-8: हार से इतना दुखी था कि पूरी रात सो नहीं पाया

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ 54 रन में नाबाद 91 रन बनाकर टीम को जीत की राह पर लौटाने वाले राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज अजिंक्य रहाणे ने कहा कि आईपीएल के पिछले मैच में नाकाम रहने से वह काफी दुखी थे और इसकी भरपाई करना चाहते थे. रहाणे ने कहा कि मुंबई के खिलाफ मैच के बाद वो सो नहीं सके थे. उन्होंने कहा, 'मैं सच में आहत था और पूरी रात सो नहीं सका. मैं अपने खराब शॉट और मैच में हुई हार के बारे में सोचता रहा.'

रहाणे मुंबई इंडियंस के खिलाफ पिछले मैच में सिर्फ 16 रन बना सके थे जिसमें उनकी टीम को पराजय झेलनी पड़ी. उन्होंने रविवार को नाबाद 91 रन बनाकर सिर्फ 'मैन ऑफ द मैच' का पुरस्कार ही नहीं जीता बल्कि इस सत्र में 400 से अधिक रन बनाकर फिर ऑरेंज कैप हासिल कर ली.

रहाणे ने कहा, 'मैं जानता था कि मैं अच्छी बल्लेबाजी कर रहा हूं लेकिन पिछले मैच में खराब शॉट खेला था. मैं उससे काफी दुखी था और आज इसकी भरपाई करना चाहता था. पहले छह ओवर में अच्छे स्कोर की नींव रखना सुखद रहा.'

उन्होंने कहा, 'करुण नायर ने भी अच्छी बल्लेबाजी की. हम टाइमिंग के बारे में बात करते रहे क्योंकि यहां आउटफील्ड काफी तेज है.' पिछले पांच मैचों में जीत दर्ज नहीं कर सके रॉयल्स के कप्तान शेन वाटसन ने कहा, 'हमने लय खोई थी लेकिन अब वापसी कर ली है. रहाणे और नायर ने उम्दा बल्लेबाजी की और गेंदबाजों ने भी अच्छा प्रदर्शन किया. यह अच्छी विकेट थी. उम्मीद है कि हम आगे सारे मैच जीतेंगे.'


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top