एबी डिविलियर्स की 59 गेंदों में 133 रन और कप्तान विराट कोहली के शानदार 82 रनों की पारी के सहारे 235 रनों का विशाल स्कोर खड़ा करने वाले रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियन्स 39 रनों से हरा दिया। क्रिस गेल का विकेट जल्द गंवाने के बाद डिविलियर्स ने चार छक्के और 19 चौकों के सहारे 133 रनों की नाबाद पारी खेली। आरसीबी ने इस सत्र में तीसरी बार 200 से अधिक का स्कोर बनाया, जिसका पीछा करते हुए मुंबई ने साहसिक प्रयास किया, लेकिन आखिर में सात विकेट खोकर 196 रन ही बना पाई। बहरहाल, केवल डिविलियर्स और कोहली ही नहीं, कुछ अन्य कारणों से भी मुंबई को हार का सामना करना पड़ा। खासतौर पर उनकी फील्डिंग बेहद खराब रही।
ये रहे मुंबई की हार के कारण
* बेंगलुरु की बेजोड़ बैटिंग, डिविलियर्स-विराट ने जोड़े 215 रन
* मुंबई की खराब फील्डिंग, कप्तान तक ने छोड़े कैच
* खराब बॉलिंग, 5 ने दिए 10 अधिक की औसत से रन
* रोहित-पांड्या का फ्लॉप होना, क्रमश: 15 और 8 रन पर आउट
* रोहित कप्तानी में भी छाप नहीं छोड़ सके
ये है प्वॉइंट टेबल में प्लेस
मुंबई के खिलाफ मिली जीत के साथ अब तक 11 मैच खेल चुकी आरसीबी अंक तालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गयी है और तीन मुकाबले बाकी रहने के साथ उसके 13 अंक हैं, जिससे वह प्ले ऑफ में जगह बनाने की जबरदस्त दावेदार लग रही है। दूसरी तरफ, 12 मैच खेल चुकी मुंबई के 12 अंक हैं और वह दो मुकाबलों के शेष रहते हुए छठे स्थान पर है।
विराट-डिविलियर्स: गिलक्रिस्ट और मार्श का टूटा रिकॉर्ड
डिविलियर्स और कोहली ने 102 गेंदों पर आईपीएल की अब तक की सर्वोच्च 215 रन की साझेदारी की, जिससे टीम एक विकेट पर 235 रन बनाने में सफल रही। यह इस सत्र का अब तक का सर्वोच्च स्कोर है। सबसे बड़ी साझेदारी का रिकॉर्ड इससे पहले किंग्स इलेवन पंजाब के एडम गिलक्रिस्ट और शॉन मार्श के नाम था, जिन्होंने 2011 में आरसीबी के खिलाफ यह रिकॉर्ड बनाया था। कोहली ने अपनी 82 रनों की नाबाद पारी में चार छक्के और छह चौके जड़े।
मुंबई की खराब फील्डिंग
मुंबई इंडियन्स का क्षेत्ररक्षण निराशाजनक रहा। पारी के तीसरे ओवर की चौथी गेंद पर पहले रोहित ने क्रिस गेल (13) का कैच छोड़ा और फिर अगली ही गेंद पर पहले स्लिप पर खड़े हरभजन सिंह ने कोहली को जीवनदान दिया। लसिथ मलिंगा ने हालांकि चौथे ओवर की पहली गेंद पर गेल को आउट कर एक गलती की भरपाई जरूर कर दी, लेकिन कोहली का कैच छूटना टीम के लिए महंगा पड़ गया। इससे पूर्व पारी की शुरुआत करने उतरे गेल और कोहली पहले विकेट के लिए 3.1 ओवरों में 20 रन ही जोड़ सके। गेल ने अपनी पारी में एक छक्का और एक चौका लगाया। मुंबई इंडियन्स की ओर से एकमात्र विकेट मलिंगा को मिला।
* खराब बॉलिंग, 5 ने दिए 10 अधिक की औसत से रन
लसिथ मलिंगा को छोड़ दिया जाए तो कोई भी मुंबई इंडियन्स का बॉलर सही बॉलिंग नहीं कर सका। कप्तान रोहित ने छह बॉलर्स को आजमाए और सभी ने 10 से अधिक की औसत से रन खर्च किए। पारी का इकलौता विकेट भी सिर्फ मलिंगा के ही नाम रहा। उन्होंने क्रिस गेल को आउट किया।
* रोहित-पांड्या फ्लॉप होना, क्रमश: 15 और 8 रन पर आउट
बेंगलुरु ने 235 रन का विशाल स्कोर खड़ा किया। अब बारी इंडियन्स की थी। पार्थिव पटेल और लेंडल सिमंस ने जोरदार शुरुआत भी दी। इसी बीच, तेजी से रन बनाने के चक्कर में पार्थिव पटेल विकेटकीपर दिनेश कार्तिक की चपलता के शिकार बन गए। इसके बाद बैटिंग करने आए रोहित शर्मा ने उम्मीद के मुताबिक पॉजिटिव शुरुआत की, लेकिन हड़बड़ी में एक गलत शॉट लगा बैठे। हर्षल पटेल की बॉल पर उनका कैच मंदीप सिंह ने लपका। रोहित ने 13 बॉल का सामना किया। इस दौरान उन्होंने एक चौका और एक छक्का लगाते हुए 15 रन बनाए। उनके आउट होने के बाद हार्दिक भी कुछ खास नहीं कर सके और 8 रन बनाकर चलते बने। अगर ये दोनों बल्लेबाज कुछ अच्छे शॉट्स लगाते तो परिणाम बदल भी सकता था।
* रोहित की खराब कप्तानी
रोहित शर्मा खुद खराब फील्डिंग करने के अलावा, एक कप्तान के रूप में भी असफल रहे। कई मर्तबा खुद खराब फील्डिंग और रन बनने के कारण खुद से नाराज भी दिखाई दिए। जब बॉलर्स रन दे रहे थे तो एक बार भी ऐसा नहीं दिखा, जब वे खिलाड़ियों के पास गए हों और जरूरत के मुताबिक फील्डिंग में बदलाव करते नजर आए हों। उनके पास विपक्षी बल्लेबाजों पर अंकुश लगाने के लिए कुछ विशेष स्ट्रैटजी भी नहीं थी, जबकि मलिंगा और हरभजन सिंह सरीखा उनके पास वर्ल्ड लेवल का बॉलर भी था।
Why Mumbai Indians lost match , bad fielding by mumbai indians during ipl 8