मुंबई. बॉलीवुड स्टार अमिताभ बच्चन अपनी अपकमिंग फिल्म 'पीकू' की स्टार कास्ट के साथ मुंबई इंडियन्स को चीयर करने के लिए वानखेड़े स्टेडियम पहुंचे। मैच के दौरान महानायक अमिताभ बच्चन ने क्रिकेट से जुड़ी कई बातें शेयर कीं। सुनील गावसकर के एक सवाल के जवाब में अमिताभ बच्चन ने बताया कि वे बाएं हाथ के तेज गेंदबाज और जबरदस्त क्षेत्ररक्षक थे।
इस जानकारी पर सचिन ने आश्चर्य प्रकट करते हुए कहा कि उन्हें यह मालूम ही नहीं था। इसी दौरान सचिन ने मजाकिया लहजे में यह भी कहा कि 'नई पारी की शुरुआत के लिए अब भी देर नहीं हुई है।' इस पर अमिताभ बच्चन और सुनील गावसकर हंसने लगे। अमिताभ बच्चन के अलावा इरफान खान और दीपिका पादुकोण भी आई हुई थीं।
वहां तो शाहरुख की चलती है
जब अमिताभ से पूछा गया कि आप किस टीम को सपोर्ट कर रहे हैं तो उनका कहना था कि मैं मुंबई का हूं इसलिए मुंबई इंडियन्स को सपोर्ट कर रहा हूं, लेकिन कोलकाता मेरा ससुराल है। केकेआर भी मेरी फेवरेट टीम है, लेकिन मैं मुंबई में मुंबई की टीम को सपोर्ट करने आया हूं। फिर जब अमिताभ से कोलकाता जाने के बारे में पूछा गया तो उनका कहना था वहां तो शाहरुख (शाहरुख खान केकेआर के को-ओनर हैं) की चलती है। वो बुलाएंगे तो वहां जरूर जाऊंगा।
मैच का रिजल्ट
आईपीएल-8 के 51वें मुकाबले में हार्दिक पांड्या (61) की डेथ ओवर्स में खेली गई तूफानी पारी और कीरोन पोलार्ड के आलराउंडर प्रदर्शन से मुंबई इंडियन्स ने कोलकाता नाइटराइडर्स को पांच रन से हरा दिया। इस जीत के साथ ही उसके प्लेऑफ में पहुंचने की अपनी उम्मीदें बरकरार हैं। मुंबई ने पहले बैटिंग करते हुए 171 रन बनाए। जवाब में केकेआर की टीम निर्धारित 20 ओवर्स में 166 रन ही बना सकी। मुंबई के इस जीत से 13 मैचों में 14 अंक हो गए हैं और वह अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया है। केकेआर के इतने ही मैचों में 15 अंक हैं। केकेआर अपना आखिरी मैच राजस्थान रॉयल्स से खेलेगा, जबकि मुंबई इंडियन्स की टीम सनराइजर्स हैदराबाद से भिड़ेगी।
IPL 8 news , IPL 8 latest update , Big B in IPL 8