IPL 8 : धोनी ने गेल को रोकने के लिए कौनसा ब्रम्हा अस्त्र चलाया

चेन्नई सुपर किंग्स की टीम रॉयल चैलेंजर्स ऑफ बंगलुरु को हराकर फाइनल में पहुंच गई है. छठी बार फाइनल में पहुंचे धोनी ने मैच के तुरंत बाद यह बताया कि उन्होंने गेल की धुंआधार बल्लेबाजी को रोकने के लिए सुरेश रैना का इस्तेमाल किया वहीं बंगलुरु के कप्तान विराट कोहली ने कहा कि चेन्नई के खिलाफ उनकी टीम ने बहुत ही छोटा टारगेट दिया.
मैच के तुरंत बाद विराट कोहली ने कहा, 'चेन्नई के खिलाफ यह बहुत ही छोटा लक्ष्य था. 139 रन का टारगेट डिफेंड करना मुश्किल था.' उन्होंने कहा, 'सेमीफाइनल में पहुंचना हमारे लिए बहुत अच्छा रहा. हमने जैसा खेला इसके लिए टीम के प्लेयर्स की सराहना की जानी चाहिए.'

क्रिस गेल को मैच में सबसे अधिक छक्के लगाने का पुरस्कार मिला.

मैच के बाद चेन्नई सुपरकिंग्स के कप्तान धोनी ने कहा, 'हसी ने बहुत ही अच्छी बल्लेबाजी की. पहले 10 ओवरों के बाद मैंने सोचा यह लक्ष्य पाना आसान है. पहले 10 ओवरों में बंगलुरु को रन नहीं बनाने देने का श्रेय अश्विन को जाता है.' उन्होंने कहा, 'गेल के लिए मैंने रैना का इस्तेमाल किया.'

धोनी ने कहा, 'यह पिच आसान नहीं थी. उनकी टीम को देखते हुए मुझे लगता है कि 10-12 रन और बनते तो उनके लिए आसान होता.' धोनी ने अपनी टीम जीत के विषय में कहा, 'हम प्रत्येक गेम में बेहतर प्रदर्शन की ओर बढ़ रहे हैं. हम बाद में बल्लेबाजी करते हुए लक्ष्य पर केंद्रित रहें यही लक्ष्य है.'

'मैन ऑफ द मैच' आशीष नेहरा को दिया गया. उन्होंने मैच में तीन विकेट लिए.

आशीष नेहरा ने कहा, 'मैं अच्छे फॉर्म में हूं. कई बार आप अच्छे फॉर्म में होने के बाद भी विकेट नहीं पाते हैं लेकिन मुझे विकेट भी मिल रहे हैं, यह बढ़िया है. मैं अपना मैन ऑफ द मैच माइक हसी के साथ शेयर करना चाहूंगा. यह विकेट धीमी थी. मैं विकेट टू विकेट बॉलिंग की कोशिश कर रहा था. बॉल पुरानी होने पर मुझे इससे और मदद मिलने लगी.'

कोशिश करूंगा कि छठी बार फाइनल में खेल रहा हूं तो बेहतर प्रदर्शन करूं. विराट और डीविलियर्स के विकेट बहुत अहम थे.

नेहरा ने कहा, 'गेल ने रैना को दो छक्के लगाए तो बहुत शांत दिख रहे थे. रांची धोनी का होम ग्राउंड है. यहां अधिकांश लोगों ने धोनी का जर्सी नंबर 7 पहन रखा है. मुंबई में इससे भी ज्यादा भीड़ होने वाली हैं और मैं उस मैच का इंतजार कर रहा हूं.'

IPL 8 news , sports news , Man of the match in ipl 8 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top