IPL 8 :एबी डीविलियर्स बने फैन्स के सुपर हीरो

डिविलियर्स (59 बॉल, 19 चौके और चार छक्के, 133 रन) और कप्तान विराट कोहली (82 नाबाद) ने मुंबई के खिलाफ मैच में मैदान के हर ओर चौके-छक्के की बरसात करते हुए दूसरे विकेट के लिए 215 रनों की रिकॉर्ड साझेदारी की। कोहली और डिविलियर्स के बीच यह साझेदारी रनों एवं किसी भी विकेट के लिए आईपीएल इतिहास की सबसे बड़ी साझेदारी है। 

वहीं डिविलियर्स ने आईपीएल-8 में सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर जबकि आईपीएल में तीसरा सबसे बड़ा व्यक्तिगत स्कोर बनाया। कोहली ने भी उनका बेहतरीन अंदाज में साथ निभाते हुए 50 गेंदों में छह चौके और चार छक्के लगाए। डिविलियर्स की पारी के खेलते ही सोशल साइट पर फैन्स ने जबरदस्त प्रतिक्रिया दी। कई फैन्स ने तो डिविलियर्स को सुपर हीरो 'हल्क' (फिल्मी सुपर हीरो कैरेक्टर) का तमगा दे डाला।

आईपीएल-8 की तीसरी सेन्चुरी
आईपीएल-8 का यह तीसरा शतक है। इससे पूर्व रॉयल चैलेंजर्स के ही क्रिस गेल और चेन्नई सुपर किंग्स के ब्रेंडन मैक्कुलम इस संस्करण में एक-एक शतक जड़ चुके हैं। मौजूदा सत्र में सबसे तेज शतक क्रिस गेल के नाम है। उन्होंने 46 गेंदों में किंग्स इलेवन पंजाब के खिलाफ यह कारनामा किया था।

मैच का रिजल्ट
साउथ अफ्रीका के एबी डीविलियर्स (नाबाद 133) की तूफानी सेन्चुरी और कप्तान विराट कोहली (नाबाद 82) की विस्फोटक हाफ सेन्चुरी तथा दोनों के बीच 215 रन की रिकॉर्ड साझेदारी की बदौलत रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु ने मुंबई इंडियन्स को 39 रन से हरा दिया। इस जीत के साथ बेंगलुरु आईपीएल-8 की अंकतालिका में चौथे स्थान पर पहुंच गया।

ab de villiers performance during ipl 8 , ab de villiers  and virat kohli during ipl 8 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top