मुंबई। बॉलीवुड के बादशाह और इंडियन क्रिकेट लीग (आईपीएल) में कोलकाता नाइट रायडर्स (केकेआर) के सह-मालिक शाहरूख खान और उनके साथ जुड़े विवादों को शायद ही कोई होगा जो नहीं जानता होगा। यह विवाद और चर्म पर तब पहुंच जाता है अगर उनकी टीम का मुकाबला चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके) के साथ हो।
हाल ही में गुरूवार को कोलकाता में जब केकेआर और सीएसके के बीच खेले गए एक रोमांचक मैच मे कुछ ऎसा हुआ जिससे "बादशाह" खान भड़क गए। दरअसल, इस मैच के अंतिम ओवर में केकेआर को दो गेंदों में जीतने के लिए 2 नों की दरकार थी। इसी दौरान, कंमेंट्री कर रहे एक कमेंटेटर ने कहा कि अगर इस मोड़ में विकेट गिर जाए तो मैच का रूख पलट सकता है।
जब शाहरूख ने यह बात सुनी तो बेहद नाराज हो गए। उन्होंने अपनी नाराजगी सोशल मीडिया साइट टि्वटर पर निकाली। उन्होंने ट्वीट कर कहा कि
केकेआर बैटिंग कर रही है, आखिर की दो गेंदें बाकी हैं और टीम को जीतने के लिए एक रन चाहिए। कमेंटेटर कह रहे हैं कि बल्लेबाज को इस मौके पर आउट हो जाना चाहिए। मैं किसी दुर्भावना के कहना चाहूंगा कि "आई हेट यू सर"।
हालांकि, बाद में शाहरूख ने साफ कर दिया था कि इस बात में कोई दुर्भावना या नफरत नहीं छुपी है।