मुंबई. आईपीएल-8 के पांच मैचों में फिक्सिंग का शक है। इस सिलसिले में शुक्रवार को देश में कई जगह छापेमारी हुई। मुंबई में जब प्रवर्तन निदेशालय या ईडी (इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) की टीम एक बुकी के घर पहुंची तो गेट पर उन्हें देखते ही बुकी की पत्नी ने सारे मोबाइल फोन और सिम कार्ड टॉयलेट में बहा दिए। बुकी ऑक्सीजन मास्क लगा कर बेड पर लेट गया और एंबुलेंस को फोन कर दिया।
आईपीएल के मौजूदा सत्र के कम से काम पांच मैचों पर स्पॉट फिक्सिंग की आशंका जताई गई है जिसकी प्रवर्तन निदेशालय (इनफोर्समेंट डायरेक्टरेट) जांच कर रहा है। जांच एजेंसी के सूत्रों के मुताबिक, स्पॉट फिक्सिंग के आरोपों को लेकर दो टीमों की जांच हो रही है। हालांकि, टीमों के बारे में पता नहीं चल पाया है। इसी सिलसिले में ईडी ने मुंबई में दो स्थानों पर बुकियों के यहां छापेमारी की। इसके अलावा, जयपुर और दिल्ली में भी बुकियों और टीम अधिकारियों के यहां छापा मारा गया।
बता दें कि आईपीएल 6 में भी स्पॉट फिक्सिंग के आरोप सामने आए थे। श्रीसंथ समेत कई क्रिकेटर गिरफ्तार भी हुए। दिल्ली की एक अदालत में शनिवार को इस मामले की सुनवाई भी होनी है। ईडी ने जयपुर में शिबू गंगवाल और दिल्ली में मुकेश शर्मा के घर छापा मारा।
मुंबई सहित दिल्ली और जयपुर में बुकियों के घर छापेमारी
मुंबई में ईडी ने दो स्थानों बोरीवली और अंधेरी में छापेमारी की। यहां ईडी ने जिस बुकी के घर छापेमारी की उसका नाम सुखविंदर सोढ़ी, वहीं उलहसनगर में अनिल जयसिंहानी के घर पर भी ईडी के अधिकारी पहुंचे थे। बताया जाता है कि वेस्टर्न इंडिया में इन बुकियों को बड़ा नेटवर्क है। ईडी के सीनियर ऑफिसर ने कहा कि जयसिंहानी के दो आईपीएल टीमों के अधिकारियों से संबंधों की जांच हो रही है, जो उसे प्लेयर, टीम पोजिशन और फिल्ड कंडीशन के बारे में जानकारी पहुंचाते थे। दिनभर चली छापेमारी में ईडी ने कुछ कागजात और फोन भी बरामद किए हैं। बता दें कि जयसिंहानी का नाम 2013 में भी स्पॉट फिक्सिंग में उछला था।
बुकी ने खूब किया ड्रामा, ईडी के पहुंचते ही बुला ली पुलिस
उलहासनगर के ब्लॉक 3 में जब ईडी की टीम शुक्रवार की सुबह सात बजे पहुंची तो जमकर ड्रामा हुआ। बुकी का घर चारो तरफ से सीसीटीवी कैमरे की निगरानी में था और जयसिंहानी ने ईडी की टीम को आते देख खुद को एक कमरे में बंद कर लिया। इसके बाद उसने बड़ी चालाकी से लोकल पुलिस को फोन किया और कहा कि कुछ लोग उसके घर का दरवाजा तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इसके बाद जब वहां लोकल पुलिस पहुंचीं तो उन्हें गेट पर ईडी के अधिकारियों के होने का पता चला। जयसिंहानी ने बेटिंग में लिप्त होने के आरोपों को नकारा है। उसके मुताबिक, ईडी अहमदाबाद ने बुधवार को उसे पेश होने को कहा है और वह वहां जाकर जांच में सहयोग करेगा।
बुकी की पत्नी ने फोन, सिम टायलेट में बहाए
ईडी के अधिकारियों का कहना है कि जब तक दरवाजा खोला जाता तब तक जयसिंहानी की पत्नी ने सभी फोन और सिम कार्ड को टायलेट में फ्लैश कर दिया था। बुकी खुद ऑक्सीजन मॉस्क लगाकर बेड पर सो गया था। जब तक ईडी की टीम उससे कुछ पूछ पाती तब तक उसने एंबुलेंस बुला लिया था जो उसे जुपिटर हास्पिटल ले गई थी। टायलेट में बहाए गए सिम और फोन को वापस पाने के लिए ईडी की टीम पलंबर की मदद ले रही है।
ब्रिटेन के वेबसाइटों से बेटिंग कर रहे हैं बुकी
शुक्रवार को ईडी के रेड 4000 करोड़ के बेटिंग रैकेट की जांच के तहत मारे गए थे। बता दें कि इसी साल मार्च में विश्वकप के दौरान इस भारी भरकम रकम की बेटिंग का भंडाफोड़ हुआ था। चूंकि बेटिंग इंडिया में बैन है बुकीज प्रॉक्सी सर्वर के जरिए ब्रिटेन की वेबसाइटों से इसे बेटिंग करते हैं। इस बात का खुलासा जांचकर्ताओं ने किया था। डेटा एनालेसिस के मुताबिक एक यूके बेटिंग साइट में कम से कम 1600 भारतीयों के अकाउंट मिले हैं।
ipl 8 police raid match fixing 2015 , IPL 8 match fixing news