IPL-8 : पहली बार में ही छा गया ये लड़का

आईपीएल के 43वें मैच में मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपरकिंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। इस जीत के बाद सिर्फ एक ही खिलाड़ी का गुणगान हो रहा है और उस खिलाड़ी का नाम है हार्दिक पांड्या। पहली बार आईपीएल खेल रहे पांड्या ने 8 गेंदों में 3 छक्कों की मदद से नाबाद 21 रन बनाए। ये रन इसलिए महत्वपूर्ण रहे, क्योंकि उन्होंने 19वें ओवर की 5 गेंदों पर 3 छक्कों सहित 19 रन बटोरे और मैच का रुख अपनी टीम की ओर बदल दिया। पांड्या के 3 छक्के ही मैच के लिए टर्निंग प्वाइंट बने हार की ओर बढ़ रही मुंबई अचानक जीत गई।

मुंबई इंडियन्स ने 10 लाख में खरीदा है
11 अक्टूबर 1993 को गुजरात के सूरत में जन्मे पांड्या ने बड़ौदा क्रिकेट टीम की तरफ से घरेलू क्रिकेट करियर की शुरुआत की। उन्हें मुंबई इंडियन्स ने 10 लाख रुपये में खरीदा है। ऑलराउंडर के रूप में टीम में शामिल पांड्या ने चेन्नई के ड्वेन स्मिथ, ब्रेंडन मैक्कुलम और सुरेश रैना जैसे दिग्गज खिलाड़ियों का कैच भी लिया।

पांड्या झूम उठे
जैसे ही मुंबई इंडियन्स को जीत मिली, पांड्या खुशी से झूम उठे। उन्होंने बिलकुल अलग अंदाज में जश्न मनाया। इसके बाद सचिन तेंडुलकर ने भी उन्हें बधाई दी और उनकी पीठ थपथपाई।

Hardik pandya performance in IPL 8 , hardik pandya celebrates victory during IPL 8
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top