IPL 8: मुंबई इंडियन्स ने एक ओवर में बदल दिया मैच का रुख

बेहद रोमांचक मुकाबले में मुंबई इंडियन्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को 6 विकेट से हरा दिया। चेन्नई सुपर किंग्स ने पहले बैटिंग करते हुए 5 विकेट के नुकसान पर 158 रन बनाए। जवाब में मुंबई ने चार बॉल शेष रहते 159 रन बनाकर मैच जीत लिया। मुंबई इंडियन्स के लिए 19वां ओवर टर्निंग प्वाइंट रहा। 19वें ओवर के शुरू होने से पहले टीम को 12 गेंदों में 30 रनों की जरूरत थी। 

ऐसे में सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने पवन नेगी को गेंदबाजी की जिम्मेदारी दी। इस ओवर में युवा हार्दिक पांड्या ने तीन छक्के और रायुडू ने एक छक्का लगाकर मुंबई इंडियन्स की जीत सुनिश्चित कर दी। यही ओवर रहा जब मुंबई ने न केवल शानदार वापसी की, बल्कि धोनी की गलती का फायदा उठाकर मैच का रुख ही पलट दिया। अगर इस ओवर को निकाल दिया जाए तो  चेन्नई जीतते नजर आ रही थी।

हार के बाद भी चेन्नई टॉप पर
मुंबई की यह 11वें मैच में छठी जीत है, जिससे उसके 12 अंक हो गए हैं और वह चौथे स्थान पर पहुंच गया है। चेन्नई की 11 मैच में यह चौथी हार है, लेकिन वह अब भी अंकतालिका में शीर्ष पर बना हुआ है। चेन्नई की अपने घरेलू मैदान पर पिछले दो साल में यह पहली हार है। मुंबई की सलामी जोड़ी ने रणनीतिक बल्लेबाजी की और केवल ढीली गेंदों पर प्रहार किया।

158 रन बनाने के बाद शायद चेन्नई के कप्तान धोनी को उम्मीद नहीं थी कि मुंबई मैच जीत लेगी, इसीलिए उन्होंने आर. अश्विन से पारी की शुरुआत कराई। पहले ओवर में बने तो सिर्फ तीन रन, लेकिन मुंबई की ओपनिंग जोड़ी को जमने का मौका मिल गया। दूसरा ओवर मोहित ने किया। इस ओवर में सात रन बने। इसके बाद परिवर्तन के तौर पर लाए गए आईपीएल-8 के सबसे सफल बॉलर आशीष नेहरा का ओवर खासा महंगा रहा। इस ओवर में पार्थिव ने दो चौके मारे और कुल 13 रन बने। पार्थिव और सिमंस की ओपनिंग जोड़ी ने पहले विकेट के लिए 10.1 ओवर में 84 रन जोड़े।

प्लेसिस ने रोहित का कैच छोड़ा
मैदान पर चुस्त-दुरुस्त फील्डिंग करने वाले प्लेसिस ने रोहित शर्मा का कैच टपका दिया। रोहित शर्मा उस समय 13 रन बनाकर खेल रहे थे। अगर यह कैच पकड़ लिया जाता तो मुंबई दबाव में आ सकती थी। इससे पहले पार्थिव पटेल का कैच पारी के तीसरे ओवर में आशीष नेहरा की बॉल पर पवन नेगी ने ड्रॉप किया। ये दोनों ही कैच चेन्नई के लिहाज से महत्वपूर्ण थे।

 रवींद्र जडेजा ने आखिरी ओवर में छोड़ा पांड्या का कैच
20वें ओवर में मुंबई को जीत के लिए 5 रन चाहिए थे। यह ओवर ड्वेन ब्रावो ने फेंका। इस ओवर की पहली ही बॉल को हार्दिक पांड्या ने हवा में खेला। बॉल स्लो होने के कारण मिडविकेट पर खड़े रवींद्र जडेजा के पास पहुंची, लेकिन वह कैच करने में नाकाम रहे। इस बॉल पर एक रन मिल गया। इसकी अगली बॉल पर रायुडू ने चौका लगाकर मुंबई को जीत दिला दी।

 सचिन का गुरुमंत्र
मास्टर ब्लास्टर पिछले दो मुकाबलों की तरह ही इस मैच में भी काफी एक्टिव दिखे। मैच से पहले अभ्यास सत्र के दौरान मुंबई के बल्लेबाजों को कुछ समझाते दिखाई दिए। इसका असर हार्दिक पांड्या और अंबाती रायुडू की बैटिंग में साफ दिखा। दोनों ने पांचवें विकेट के लिए निर्णायक 2.1 ओवर में 34 रन की पार्टनरिशप की। इस दौरान रायुडू ने 12 और हार्दिक ने 21 रन बनाए। हार्दिक ने सिर्फ 8 बॉल में 21 रन बनाए। इसमें तीन छक्के शामिल हैं, जबकि रायुडू ने 19 बॉल में 3 छक्के और विजयी चौके की मदद से 34 रन बनाए।

IPL 8 mumbai indians vs chennai super kings, breathtaking finish record of ipl 8 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top