मोहाली. पीसीए स्टेडियम मोहाली में पंजाब और बेंगलुरु का मुकाबला 8 बजे से शुरू होना था, लेकिन बदले हुए मौसम ने खेल बदल दिया। क्रिकेट की जगह दर्शकों को फुटबॉल मैच देखने को मिला। मैच शुरू होने में देरी हुई तो कोहली एंड कंपनी काफी देर तक बारिश में फुटबॉल खेलते रहे। इस दौरान किंग्स इलेवन पंजाब की को-ओनर प्रिटी जिंटा भी मैदान पर छाता लेकर पहुंचीं। बारिश रुकने के बाद मैच रात 10.40 पर शुरू हुआ।
बेंगलुरु की प्लेऑफ की उम्मीदों को झटका
विकेटकीपर बल्लेबाज रिद्धिमान साहा और मैन ऑफ द मैच अक्षर पटेल के दोहरे प्रदर्शन की मदद से किंग्स इलेवन पंजाब ने राॅयल चैलेंजर्स बेंगलुरु काे तगड़ा झटका दिया है। उसने उसे 22 रनों से हराया, जिससे वह अंकतालिका में पांचवें स्थान से ऊपर नहीं उठ पाया। हालांकि बेंगलुरु को अभी दो मैच और खेलने हैं जिससे उसके प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदें बरकरार है।
virat kholi during ipl 8 , PCA stadium mohli punjab ,