नौकरी मे प्रमोशन के अचूक उपाय | Jyotish Tips in Hindi

आज कई लोगों की पहली इच्छा है अच्छी नौकरी पाना। यदि किसी के पास अच्छी नौकरी है तो उसे समय पर अच्छा इंक्रीमेंट या प्रमोशन नहीं मिल पाता है तो इस बात का दुख रहता है। ऐसी समस्याओं को दूर करने के लिए व्यक्तिगत मेहनत के साथ ही ज्योतिष के उपाय भी किए जा सकते हैं। यहां 4 प्राचीन उपाय बताए जा रहे हैं, जिनसे नौकरी में आ रही बाधाएं दूर हो सकती हैं। इन उपायों की विधि भी यहां बताई जा रही है। सभी उपाय पूरी एकाग्रता और श्रद्धा के साथ किए जाने चाहिए।

पहला उपाय- ये उपाय शनिवार को किया जाना चाहिए
उपाय के अनुसार व्यक्ति शनिवार की सुबह ब्रह्ममुहूर्त में उठें और सभी नित्य कर्मों से निवृत्त होकर पवित्र हो जाएं। इसके बाद घर में किसी पवित्र स्थान पर पूजन का विशेष प्रबंध करें या किसी मंदिर में जाएं। शनिवार शनि की पूजा का विशेष दिन माना जाता है। शनि हमारे कर्मों का फल देने वाले देवता हैं। अत: इसी दिन सभी देवी-देवताओं के साथ ही शनि देव का भी विधिवत पूजन करना है। पूजन के बाद शनि के निमित्त तेल का दान भी करें।
पूजन में यहां दिए गए मंत्र का जप 1008 बार करना है। जप के लिए रुद्राक्ष की माला उपयोग किया जा सकता है।
मंत्र: ऊँ नम: भगवती पद्मावती ऋद्धि-सिद्धि दायिनी दुख-दारिद्रय हारिणी श्रीं श्रीं ऊँ नम: कामाक्षाय ह्रीं ह्रीं फट् स्वाहा।
इस मंत्र का जप शांति पूर्वक करें। पूजन में थोड़ा समय लगता है, अत: किसी शांत एवं पवित्र स्थान का चयन करें।

उपाय की शेष विधि...
शनिवार को इस मंत्र का जप 1008 बार हो जाने के बाद भगवान से परेशानियों को दूर करने की प्रार्थना करें। जब भी नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जाएं तो घर से निकलने से पहले यहां दिए गए मंत्र का जप 11 बार करें और फिर घर से निकलें।
इस मंत्र का जप 1008 बार करने से मंत्र सिद्ध हो जाता है। इसके जब भी इसका जप 11 बार करेंगे तो यह और अधिक चमत्कारी फल प्रदान करेगा। इसी प्रकार जब भी प्रमोशन का समय आए, तब हर रोज इस मंत्र का जप 11 बार अवश्य करें।
इस उपाय के साथ ही विशेष दिनों में गाय को आटा और गुड़ खिलाएं।

दूसरा उपाय- हर रोज सुबह-सुबह सूर्य को जल अर्पित करें। जल तांबे के लोटे से चढ़ाना चाहिए, इसके साथ ही जल में लाल मिर्ची के दाने (बीज) भी डालें। इस उपाय से प्रमोशन और स्थानांतरण से जुड़ी बाधाएं दूर हो सकती हैं।

तीसरा उपाय- यदि कई प्रयास करने बाद भी अच्छी नौकरी नहीं मिल रही है तो ये उपाय कर सकते हैं। किसी भी मंगलवार शुभ मुहूर्त में हनुमानजी का ऐसा चित्र खरीदें, जिसमें उनके शरीर का रंग सफेद हो। हनुमानजी के वस्त्रों का रंग कैसा भी हो सकता है। इस फोटो को घर लेकर आएं और जिस दिशा में आप सिर रखकर सोते हैं, ठीक उसके सामने वाली दीवार पर हनुमानजी का फोटो लगा दें। प्रतिदिन उठने के तुरंत बाद बजरंग बली के दर्शन करें। इस प्रयोग से लाभ मिल सकते हैं।
ध्यान रखें- विवाहित लोगों को शयनकक्ष में हनुमानजी का फोटो नहीं लगाना चाहिए, अत: हनुमानजी का फोटो घर में किसी ऐसे स्थान पर लगाएं, जहां सुबह-सुबह भगवान के दर्शन हो जाएं।

चौथा उपाय- नौकरी या प्रमोशन की इच्छा रखने वाले लोगों को हर रोज पक्षियों को मिश्रित अनाज खिलाना चाहिए। सात प्रकार के अनाजों को एकसाथ मिलाकर पक्षियों को खिलाएं। इसमें गेहूं, ज्वार, मक्का, बाजरा, चावल, दालें शामिल की जा सकती हैं। प्रतिदिन सुबह-सुबह यह उपाय करें, जल्दी ही नौकरी से जुड़ी समस्याएं दूर हो सकती हैं।

astro mantra , astro vani , 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top