किंग्स इलेवन पंजाब को चीयर करने पहुंची सनी लियोनी को उस समय निराशा हाथ लगी, जब बॉलीवुड स्टार प्रिटी जिंटा की टीम मुंबई इंडियन्स से 22 रन से हार गई। दरअसल, मुंबई इंडियन्स ने पहले बैटिंग करते हुए निर्धारित 20 ओवर्स में 172 रन बनाए। पारी समाप्त होने पर आईपीएल की एंकर अर्चना विजय के साथ हुई बातचीत में सनी ने बताया, "मैं प्रिटी जिंटा की टीम किंग्स इलेवन पंजाब के सपोर्ट में यहां आई हुई हूं। मेरे साथ पति डेनियल भी हैं।" इस बीच खुद के पंजाबी और चीयर वाली टीम के भी पंजाबी होने के सवाल पर सनी ने हंसते हुए कहा, "हां, टीम और मैं दोनों पंजाबी हैं। अगर किंग्स इलेवन जीतती है तो मैं भांगड़ा करुंगी।" हालांकि ऐसा हो नहीं सका। पंजाब को हार का सामना करना पड़ा।
मैच में ये रहा खास
मुंबई इंडियन्स ने किंग्स इलेवन पंजाब को 23 रनों से हरा दिया। किंग्स इलेवन की इस सत्र में यह लगातार चौथी हार है। किंग्स इलेवन के सामने जीत के लिए 173 रनों का टारगेट था, लेकिन टीम निर्धारित ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 149 रन ही बना सकी।