LG G Flex 2 स्मार्टफोन अब भारतीय मार्केट में सेल के लिए आ गया है। क्वालकॉम और LG कंपनी के इवेंट में अनिल कपूर और नरगिस फखरी मौजूद रहे। LG G Flex 2 स्मार्टफोन भारतीय मार्केट में 54999 रुपए में बिक्री के लिए उपलब्ध है। ये कीमत 16GB इंटरनल मेमोरी वाले डिवाइस की है। 32GB वाला फोन अभी भारत में उपलब्ध नहीं है।
क्या है खास-
* इसमें पहले मॉडल से ज्यादा कर्व है।
* डिस्प्ले पिछले वेरिएंट के मुकाबले दुगना बेहतर है। पहले जहां HD रेजोल्यूशन (720*1280 पिक्सल का रेजोल्यूशन) था वहीं, अब फुल HD (1080*1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन) स्क्रीन है।
* 64 बिट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
* 1.5 मीटर की दूरी से भी जेस्चर कंट्रोल काम करेगा और हाथ के इशारे पर फोन सेल्फी क्लिक कर लेगा।
* सेल्फी जेस्चर मोड - इस मोड में जैसे ही फ्रंट कैमरा एक्टिवेट होता है। अपने हाथ के इशारे से सेल्फी एक्टिवेट की जा सकती है। 3 सेकंड के अंदर फोन सेल्फी खींच लेगा।
* नोटिफिकेशन व्यू - बंद स्क्रीन पर टॉप स्लाइड करते ही एक नोटिफिकेशन विंडो खुलेगी।
* सेल्फ हीलिंग - बैक कवर पिछले वेरिएंट की तरह ही है जिसमें सेल्फ हीलिंग फीचर दिया गया है। स्क्रैच लगने के 10 सेकंड के अंदर ये दिखने में हल्का हो जाता है।
* पहले से ज्यादा शॉक रेजिस्टेंट और ड्यूरेबल बनाया गया है। कंपनी का दावा है कि गिरने या ज्यादा प्रेशर पड़ने पर इस फोन को कोई नुकसान नहीं पहुंचेगा।