गूगल ने हाल ही में इस साल 28 मई से शुरू होने वाली दो दिन की I/O कॉन्फ्रेंस का शेड्यूल रिलीज किया है। इस साल भी पिछले साल की तरह गूगल अपनी इस कॉन्फ्रेंस में एंड्रॉइड के अगले वर्जन का प्रिव्यू लॉन्च करेगी।
एंड्रॉइड लॉलीपॉप के बाद अब गूगल अगला वर्जन 'एंड्रॉइड M' हो सकता है। गूगल की ये अपडेट एंड्रॉइड 6.0 के नाम से आ सकती है। नया एंड्रॉइड पुराने वर्जन लॉलीपॉप 5.0 को रिप्लेस कर देगा। गौरतलब है कि पिछले साल की I/O कॉन्फ्रेंस में गूगल ने एंड्रॉइड 5.0 का प्रिव्यू दिखाया था जिसके बाद नवंबर में नेक्सस 6 और नेक्सस 9 के साथ इसे लॉन्च किया था।
फिलहाल गूगल अपने नेक्सस डिवाइसेस में एंड्रॉइड 5.1.1 अपडेट कर रही है। अब अगर नेक्स्ट अपडेट एंड्रॉइड 6.0 आता है तो ये स्मार्टफोन मार्केट के लिए एक बड़ी खबर होगी।
नए एंड्रॉइड ऑपरेटिंग सिस्टम का नाम क्या होगा इसके बारे में अभी कोई जानकारी नहीं दी गई है। सोशल मीडिया पर इसके नए नाम को लेकर अटकलें लगना शुरू हो गई हैं। इसमें मार्शमैलो, मडकेक, मफिंग और मैकरून नाम ज्यादा लोकप्रिय हो रहे हैं।
android M version by google,google android m replace by lollipop