चीनी स्मार्टफोन मेकर मेजियू (Meizu) ने आईफोन 5C जैसा दिखने वाला अपना नया फोन M1 Note भारतीय मार्केट में लॉन्च कर दिया है।
कीमत और उपलब्धता
मेजियू का ये फोन 20 मई से भारतीय मार्केट में बिक्री के लिए आएगा। इसकी कीमत अभी तक कंपनी ने नहीं बताई है। फोन की कीमत सेल के दिन ही घोषित की जाएगी।
क्या है खास
* 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा़
* एंड्रॉइड किटकैट 4.4.4 ऑपरेटिंग सिस्टम
* 5.5 इंच की स्क्रीन
* फुल एचडी डिस्प्ले (1920*1080 पिक्सल का रेजोल्यूशन)
* 2G, 3G, 4G कनेक्टिविटी
* सेल्फी फोकस
* 1.7 GHz का फास्ट ऑक्टा-कोर प्रोसेसर
* 2GB रैम
डिस्प्ले
आईफोन 5C जैसे दिखने वाले इस फोन में 5.5 इंच की स्क्रीन है। लुक्स के मामले में ये आईफोन 5C जैसा दिखता है, लेकिन साइज में बड़ा है। इसके अलावा, इस फोन में 1080*1920 पिक्सल का फुल एचडी डिस्प्ले दिया गया है। इस फोन की पिक्सल डेन्सिटी 403 पिक्सल प्रति इंच की है। स्क्रीन प्रोटेक्शन के लिए कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 प्रोटेक्शन दिया गया है।
कैमरा
स्पेसिफिकेशन शीट को देखें तो इस फोन का कैमरा काफी शानदार है। ये फोन 13 मेगापिक्सल के रियर कैमरे के साथ आता है। कंपनी के अनुसार इस फोन में 5 एलिमेंट f/2.2 अपेर्चर लेंस है जो फोटो क्वालिटी बेहतर देता है। इसके अलावा, LED फ्लैश भी है। सेल्फी के लिए 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा दिया गया है। कैमरा फीचर्स की बात करें तो जिओ टैगिंग, टच फोकस, फेस डिटेक्शन, HD वीडियो रिकॉर्डिंग, पेनोरामा आदि इफेक्ट्स दिए गए हैं।
पावर और प्रोसेसर
मेजियू M1 में कोर्टेक्स A53 मीडियाटेक MT6752 प्रोसेसर दिया गया है। इस प्रोसेसर की स्पीड 1.7 GHz की है। इसके साथ MALI T760 MP2 GPU (ग्राफिक्स प्रोसेसर) दिया गया है। कुल मिलाकर पावर के मामले में ये फोन काफी अच्छा है। प्रोसेसर पावरफुल है और ग्राफिक्स प्रोसेसर का सपोर्ट HD गेमिंग और मूवीज देखने के शौकीन लोगों के लिए बेहतर साबित हो सकता है।
रैम और स्टोरेज
इस फोन में 2 GB रैम दी गई है। ये फोन 16GB और 32GB इंटरनल मेमोरी वेरिएंट्स के साथ आता है। ये डुअल सिम फोन माइक्रो सिम का इस्तेमाल करता है। इसके अलावा, डुअल स्टैंडबाय फीचर पर काम करता है।
बैटरी और कनेक्टिविटी
मेजियू के इस फोन में 3140 mAh की बैटरी है जिसमें 40 घंटों का टॉकटाइम मिलता है और 60 घंटों का म्यूजिक प्लेबैक टाइम दिया गया है। M1 नोट में 3G, 2G, 4G, ब्लूटूथ, वाई-फाई, GPS, माइक्रो यूएसबी जैसे फीचर्स दिए गए हैं।
Meizu M1 note latest smartphone, Meizu M1 note features