न्यूयॉर्क। हो सकता है कि अगली बार जब अपना फेवरिट बर्गर खाने मैक डी जाएं तो आपको उसका टेस्ट बदला-बदला सा लगे। क्योंकि मैक डोनल्ड्स अपने ...
न्यूयॉर्क। हो सकता है कि अगली बार जब अपना फेवरिट बर्गर खाने मैक डी जाएं तो आपको उसका टेस्ट बदला-बदला सा लगे। क्योंकि मैक डोनल्ड्स अपने खाने की क्वालिटी सुधारने के लिए कई नए तरीके अपनाने पर विचार कर रहा है। मैक डोनल्ड के सीईओ स्टीव ईस्टरब्रुक ने न्यूयॉर्क यह ऐलान स्ट्रैटिजिक डिसिजंस कॉन्फ्रेंस में किया।
उन्होंने कहा,'कंपनी बीफ को ग्रिल करने के तरीके में भी बदलाव लाएगी ताकि ये ज्यादा जूसी हो। ये छोटी-छोटी चीजें ही हमारे कस्टमर्स के लिए बड़े बदलाव लाएंगी।' ईस्टरब्रुक ने 1 मार्च को मैक डी के सीईओ का पद संभाला था। उन्होंने कहा कि कंपनी में हो रहे चेंज लोगों को ज्यादा टेस्टी फूड देंगे।
ईस्टरब्रुक ने इस महीने में पहले कंपनी की परफॉर्मेंस को बदलने के लिए कई बड़े फैसले लिए थे। नए प्लांस के मुताबिक, कंपनी कुछ टॉप ऑफिसर्स को हटाएगी। इसके अलावा दुनिया भर में रेस्ट्रॉन्ट्स की फ्रेंचाइजी देने की प्रकिया तेज करने पर भी जोर होगा। अपनी प्रेजेंटेशन में ईस्टरब्रुक ने कहा कि कंपनी मंथली सेल्स रिपोर्ट्स देना भी बंद करेगी।
मैक डी के एक स्पोक्सपर्सन हाईडी बार्कर सा शेकहेम ने कहा,'कंपनी ने मंथली सेल्स रिजल्ट साल 2003 से देना शुरु किया था। मैक डोनल्ड्स की प्रतियोगी कंपनियां जैसे केएफसी, पिज्जा हट और बर्गर किंग हर महीने सेल्स रिपोर्ट नहीं देती।'