Micromax का यूरेका स्मार्टफोन लांच होगा

माइक्रोमैक्स अपने YU टेलिवेंचर्स का अगला फोन 'यूफोरिया' 12 मई को लॉन्च करेगी। ये फोन लोकप्रिय बजट स्मार्टफोन यूरेका का अपग्रेडेड वेरिएंट है। Yu के अगले स्मार्टफोन का ऑफिशियल नाम क्राउड ने तय किया था। ऐसे में कंपनी ने इस बार भी नाम को लेकर सोशल मीडिया पर "#YUNameIt" नाम की कैंपेन चलाई। जिसके बाद उसे 100,000 लोगों ने सजेशन दिया।

राहुल शर्मा ने शेयर किया वीडियो
कंपनी के को-फाउंडर राहुल शर्मा ने अपने ट्विटर अकाउंट पर ये वीडियो शेयर किया है। इससे उम्मीद लगाई जा सकती है कि यूफोरिया बहुत मजबूत फोन होगा। आपको बताते चलें कि इससे पहले यूफोरिया की लॉन्चिंग के बारे में भी माइक्रोमैक्स के आधिकारिक अकाउंट से ट्वीट किया गया था।

माइक्रोमैक्स का ये अगला स्मार्टफोन भी सायानोजेन ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करेगा। ये एंड्रॉइड 5.0 पर आधारित होगा।

आपको याद होगा, Yu टेलीवेंचर्स्स पार्टनर Cyanogen ने बीते साल Yureka स्मार्टफोन खरीदने वाले कस्टमाइज यूजर्स को ऑफर दिया था और इसे बेचने के लिए दूसरे स्मार्टफोन जैसे मोटोरोला और श्याओमी की तरह सेल करने की रणनीति अपनाई थी।

माइक्रोमैक्स Yu यूरेका स्मार्टफोन एंड्रॉइड के वर्जन 5.0 लॉलीपॉप बेस्ट Cyanogen ऑपरेटिंग सिस्टम 12 (CM12S) के साथ अपडेट मिलेगा। इस Yu यूरेका स्मार्टफोन की कीमत 8,999 रुपए होगी, जो ऑनलाइन साइट Amazon पर भारत में सेल किया जाएगा।

MIcromax Cyanogen operating system smartphone , Micromax  yu  smartphone
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top