NBCC में 28 महाप्रबंधकों की भर्ती | Government Jobs

राष्ट्रीय भवन निर्माण निगम लिमिटेड (एनबीसीसी) ने सीधी भर्ती के माध्यम से 28 महाप्रबंधक पदों के लिए पात्र भारतीय नागरिकों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. योग्य अभ्यर्थी 31 मई 2015 से पहले ऑनलाइन आवेदन पत्र भेज सकते हैं।

महत्वपूर्ण तिथि
आवेदन पत्र भेजने की अंतिम तिथि: 31 मई 2015

पदों का विवरण
• महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग सिविल): 7 पद
• अपर महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग सिविल): 14 पद
• महाप्रबंधक (वित्त): 1 पद
• अपर महाप्रबंधक (वित्त): 1 पद
• महाप्रबंधक (एचआरएम): 1 पद
• अपर महाप्रबंधक: 1 पद

योग्यता मानदंड
1. महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग सिविल): अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक डिग्री की हो तथा अभ्यर्थी को 15 वर्ष का कार्य अनुभव हो.
2. अपर महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग सिविल): अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग में पूर्णकालिक डिग्री की हो तथा अभ्यर्थी को 12 वर्ष का कार्य अनुभव हो.
3. महाप्रबंधक (वित्त): अभ्यर्थी आईसीएआई/ आईसीडब्ल्यूएआई का एसोसिएट सदस्य हो/या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पूर्णकालिक एमबीए (वित्त) किया हो. अभ्यर्थी को 15 वर्ष का कार्य अनुभव भी हो. 
4. अपर महाप्रबंधक (वित्त): अभ्यर्थी आईसीएआई/ आईसीडब्ल्यूएआई का एसोसिएट सदस्य हो/या किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पूर्णकालिक एमबीए (वित्त) किया हो. अभ्यर्थी को 12 वर्ष का कार्य अनुभवभी हो. 
5. अपर महाप्रबंधक (एचआरएम): अभ्यर्थी ने एचआरएम/पीएम/  आईआर में विशेषज्ञता के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पूर्णकालिक एमबीए/ एमएसडब्ल्यू/ पीजीडीएम किया हो और सम्बंधित क्षेत्र में 12 वर्ष का कार्य अनुभव हो.
6. महाप्रबंधक (एचआरएम): अभ्यर्थी ने एचआरएम/पीएम/  आईआर में विशेषज्ञता के साथ किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से पूर्णकालिक एमबीए/ एमएसडब्ल्यू/ पीजीडीएम किया हो और सम्बंधित क्षेत्र में 15 वर्ष का कार्य अनुभव हो.

 आयु सीमा
1. महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग सिविल): 49 साल
2. अपर महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग सिविल): 45 वर्ष
3. महाप्रबंधक (वित्त): 49 साल
4. अपर महाप्रबंधक (वित्त): 45 वर्ष
5. महाप्रबंधक (एचआरएम): 49 साल
6. अपर महाप्रबंधक: 45 साल

वेतनमान
1. महाप्रबंधक ( इंजीनियरिंग सिविल) :रुपये 36,600-62,000
2. अपर महाप्रबंधक (इंजीनियरिंग सिविल) : रुपये 32,900-58,000
3. महाप्रबंधक (वित्त ): रुपये 36,600-62,000
4. अपर महाप्रबंधक (वित्त ): रुपये 32,900-58,000
5. महाप्रबंधक (एचआरएम): रुपये 36,600-62,000
6. अपर महाप्रबंधक : रुपये 32,900-58,000

आवेदन कैसे करें
योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी एनबीसीसी की वेबसाईट पर कैरियर्स पेज पर जाकर अपने अपने आवेदन पत्र 31 मई 2015 से पहले  ऑनलाइन आवेदन भेज सकते हैं. आवेदन फ़ीस 1000 रुपये का भुगतान डेबिट/ क्रेडिट कार्ड/ नेट बैंकिंग के माध्यम कर सकते हैं, जो वापस नहीं की जाएगी.

अधिक जानकारी के लिए लॉगिन करे 


buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top