आ गया बढ़ते बच्चों पर निगरानी रखने वाला एप | New Mobile Apps

नई दिल्ली। कई नयी कपनियां बाजार में मोबाइल ऐप्लिकेशन लेकर आ रही हैं। जिनसे माता-पिता बच्चों की इंटरनेट से जुड़ी गतिविधियों की निगरानी कर सकते हैं। एंड्रायड और आईफोन दोनों तरह के उपकरणों पर मुक्त डाउनलोड किए जा सकने वाले ऐप्लिकेशन के जरिए माता-पिता नुकसानदेह साइटों पर रोक लगा सकेंगे।

वे सोशल मीडिया की कुछ सामग्रियों और अन्य चीजों पर भी रोक लगा सकेंगे। मसलन, दिल्ली की सर्टस टेक्नोलाजीज ने E kawach ऐप पेश किया है जिससे माता-पिता को उनके बच्चों की आनलाइन गतिविधि के बारे में तुरंत सूचना मिलती है और बाहर रहते हुए उसकी सेटिंग बदल सकते हैं। दुबई में रहने वाले राघव मिमानी ने एक अन्य मोबाइल ऐप Nischint Parental Guidance App पेश किया जिसमें कॉल और SMSपर नजर रखी जा सकती है।

निश्चिंत में एक आपात स्थिति में मदद पहुंचाए जा सकने की व्यवस्था है। मिमानी ने कहा हमारा लक्ष्य है अगले एक अरब बच्चों को डिजिटल आधार पर सुरक्षित बनाना। अमेरिका में बना ऐप ममा बीयर 2012 में पेश हुआ था और यह फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम और टंबलर जैसे सोशल मीडिया मंचों पर बच्चों द्वारा उपयोग किए जाने वाले जोखिमपूर्ण शब्दों की निगरानी करता था।

ईकवच को डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

निश्चिंत को गूगल प्ले से डाउनलोड करने के लिए यहां क्लिक करें

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top