NIELIT में वेकेंसी | Government jobs

राष्ट्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी संस्थान, नई दिल्ली ने विशुद्ध रूप से अस्थाई और अनुबंध के आधार पर विभिन्न पद को भरने के लिए पात्र उम्मीदवारों से आवेदन आमंत्रित किए हैं. उपरोक्त पद के लिए पात्र उम्मीदवार 01 जुलाई 2015 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: 1 जुलाई 2015

पद का विवरण

पद का का नाम 
    संयुक्त निदेशक (वैज्ञानिक 'डी'): 02 पद
    उप निदेशक (वैज्ञानिक 'सी'): 19 पद
    सहायक निदेशक (वैज्ञानिक 'बी'): 27 पद
    तकनीकी अधिकारी: 03 पद
    वरिष्ठ तकनीकी सहायक: 34 पद
    तकनीकी सहायक: 10 पद
    कनिष्ठ तकनीकी सहायक: 08 पद
    सहायक निदेशक (ए): 07 पद
    सहायक निदेशक (एफ): 03 पद
    प्रशासनिक अधिकारी: 01 पद
    वित्त अधिकारी: 01 पद
    असिस्टेंट लाइब्रेरियन: 12 पद
    सहायक (लेखा): 18 पद
    आशुलिपिक: 07 पद
    सहायक (प्रशा।): 20 पद
    कनिष्ठ सहायक: 13 पद

योग्यता मानदंड/ शैक्षणिक योग्यता
संबंधित क्षेत्र में प्रासंगिक योग्यता औऱ अनुभव के साथ मान्यता प्राप्त बोर्ड या विश्वविद्यालय या संस्थान से  से डिग्री होनी चाहिए.
पद 1 से 4 के लिए: बीटेक /एमएससी या प्रासंगिक अनुभव के साथ उपयुक्त क्षेत्र में डिग्री.
पद 5 के लिए: बीटेक /एमएससी या प्रासंगिक अनुभव के साथ उपयुक्त क्षेत्र में डिग्री.
पद 6, 13 और 15 के लिए: प्रासंगिक अनुभव के साथ संबंधित क्षेत्र में स्नातक की डिग्री.
पद 7 क लिए: प्रासंगिक अनुभव के साथ  कंप्यूटर स्नातक (बीसीए). 
 पद 8, 10 व 11 के लिए: प्रासंगिक अनुभव के साथ संबंधित क्षेत्र में स्नातक या स्नातकोत्तर डिग्री या एमबीए पास होना चाहिए.
 पद 12 के लिए: लाइब्रेरी साइंस में डिग्री और स्नातक की डिग्री.
 पद 14 के लिए: 100 शब्द प्रति मिनट की आशुलिपि की गति के साथ स्नातक डिग्री

आयु सीमा
उम्मीदवार के लिए आयु सीमा 1 जनवरी 2015 को और आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवार के लिए नियमों के अनुसार होनी चाहिए.
पद 1, 8 और 9 के लिए: 40 वर्ष 
पद 2 के लिए: 35 वर्ष 
पद 3 से 5 एवं 10 से 12 के लिए: 30 वर्ष 
पद 6, 7 और 13 16: 27 वर्ष 

वेतनमान
पद के लिए 1: 61,000 / - प्रतिमाह
पद 2 के लिए: 52,000 / - प्रतिमाह
पद 3, 8 और 9 के लिए: 43,000 / - प्रतिमाह
पद 4, 10 और 11 के लिए: 35,000 / - प्रतिमाह
पद 5 के लिए: 28,000 / - प्रतिमाह
पद 6 और 13 से 15 के लिए: 21,000 / - प्रतिमाह
पद 7 और 16 के लिए: 16,000 / - प्रतिमाह
पद 12 के लिए 28,000 / - 21,000 / - प्रतिमाह

आवेदन कैसे करें
इच्छुक उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन के द्वारा 01 जुलाई 2015 से पहले NIELIT की वेबसाइट www.nielit.gov.in के माध्यम से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं, उम्मीदवार भविष्य की आवश्यकता / संदर्भ के लिए आवेदन प्रपत्र का प्रिंटआउट ले लें.

National Electronics and Information Technology Institute, New Delhi recruitment , sarkari naukri  

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top