कटरीना को मिली कपूर खानदार की NOC

कुछ हफ्ते पहले रणबीर और कटरीना कैफ को कपूर खानदान के साथ डिनर पर जाते हुए देखा गया था। इस डिनर में परिवार का लगभग हर खास सदस्य शामिल था। यहां तक कि रणबीर की दादी कृष्णा राज कपूर भी मुंबई के एक रेस्टोरेंट में पहुंची थीं। चर्चा है कि इस दिन डिनर टेबल पर रणबीर और कटरीना की शादी की ही चर्चा गरम थी। अंग्रेजी अखबार हिंदुस्तान टाइम्स की खबर के मुताबिक अगर सूत्रों पर भरोसा किया जाए तो रणबीर और कटरीना की शादी की बात लगभग पक्की हो गई है। 

परिवार के करीबी के मुताबिक कटरीना और रणबीर के रिश्तों को ऑफिशियल करने के मूड में अब कपूर खानदान का चुका है । खबरी के मुताबिक "रणबीर और कटरीना की शादी को लेकर कपूर कुनबा इस महीने के अंत तक एक जलसा कर सकता है। यह बेहद निजी होगा और बेहद करीबी दोस्त व परिवार वाले ही इसमें शामिल होंगे। अभी यह पता नहीं चल पाया है कि यह रोका(पंजाबी ट्रेडिशन जिसमें रिश्ता आधिकारिक हो जाता है) होगा या सगाई! 

रणबीर जब 'बॉम्बे वेलवेट' की रिलीज के काम से मुक्त हो जाएंगे तब तक कटरीना भी कान फिल्म समारोह से वापस आ जाएंगी।" इधर रणबीर लगातार खबरों को नकार रहे हैं। उन्होंने हाल ही में कहा था कि मीडिया उनकी शादी को लेकर कयास लगाना बंद कर दे।


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top