लावा एक बार फिर भारतीय यूजर्स के लिए बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है। इस बार कंपनी अपना नया फोन लावा फ्लेयर (Flair) P1 लॉन्च किया है। इसकी कीमत 3,399 रुपए तय की गई है। कम कीमत के बाद भी इस फोन में 1GHz सिंगल-कोर प्रोसेसर दिया गया है।
लावा फ्लेयर P1 के फीचर्स
ये डुअल सिम स्मार्टफोन एंड्रॉइड के 4.4 किटकैट ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है। फोन में 4 इंच WVGA TFT स्क्रीन 480x800 पिक्सल रेजोल्यूशन डिस्प्ले को सपोर्ट करती है। फोन में 1GHz सिंगल-कोर प्रोसेसर 256MB रैम के साथ दिया गया है। इस स्मार्टफोन की इंटरनल मेमोरी 2GB है, जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 32GB तक और बढ़ाया जा सकता है।
फोन में 2 मेगापिक्सल रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। साथ ही, 3G कॉलिंग के लिए इसमें 0.3 मेगापिक्सल फ्रंट-फेसिंग कैमरा मौजूद है। कनेक्टिविटी की बात करें, तो इसमें 3G के साथ GPRS/ EDGE, वाई-फाई 802.11 b/g/n, माइक्रो USB, ब्लूटूथ के ऑप्शन दिए गए हैं।
लावा फ्लेयर P1 के फीचर्स
लावा फ्लेयर P1 में 1400mAh बैटरी दी गई है। हालांकि, कंपनी ने इसके बैकअप के बारे में कोई जानकारी शेयर नहीं की है। इस फोन को ब्लैक और व्हाइट दो कलर वेरिएंट में पेश किया गया है। आपको बता दें, पिछले हफ्ते लावा ने आईरिस सीरीज का 100 लाइट स्मार्टफोन लॉन्च किया था, जिसकी कीमत 3,049 रुपए थी। कंपनी ने इसमें भी प्रोसेसर और रैम एक जैसी दी थी।
lava flair p 1 price , lava flair p 1 features