Paytm से मँगवाया मोबाइल निकला पत्थर

सूरत। ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले लोग दिन व दिन ठगी का शिकार हो रहे है ताजा मामला गुजरात के सूरत शहर से सामने आया है। सूरत में रहने वाले मिथलेश मिश्रा ने अपने दोस्त के पिता के लिए ऑनलाइन शॉपिंग कर एक वेबसाइट के माध्यम से सैमसंग कंपनी का मोबाइल ख़रीदा था जिसकी कीमत करीबन दस हजार रूपये थी।

www.paytm.com नाम की वेबसाइट के माध्यम से मोबाइल मंगवाने वाले मिथलेश मिश्रा को कंपनी ने मोबाइल के बॉक्स में पत्थर डालकर भेज दिया। धोखाधड़ी का शिकार हुए मिथलेश अब अपनी शिकायत पुलिस में दर्ज करवाने की तैयारी में जुट गए है।

ऑनलाइन शॉपिंग करने वाले मिथलेश मिश्रा ने बताया कि उनका www.paytm.com पर पहले एकाउंट था तो उन्होंने अपने मित्र हिम्मत खान पठान के पिता सिद्दीक खान पठान के लिए ऑनलाइन शॉपिंग पर सैमसंग कम्पनी के एक मोबाइल का प्रीपेड ऑर्डर 10 मई 2015 को दिया था जो मोबाइल कम्पनी ने 18 मई शाम 4 बजे ऑर्डर देने वाले हिम्मत खान के घर के पते पर भेजा था। इस मोबाइल का पेमेंट भी 9 हजार 240 रूपये ऑनलाइन ही कर दिया गया था।

मोबाइल की डिलीवर वाले बॉक्स को जब हिम्मत खान पठान ने खोला तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गई थी क्योंकि मोबाइल बॉक्स में मोबाइल की जगह सफेद रंग का पत्थर निकला। मोबाइल की जगह पत्थर मिलने पर फ़ौरन ही हिम्मत खान पठान ने इसकी सूचना www.paytm.com के अधिकारियो को मेल और टेलीफोन के जरिये की।

मोबाइल के बदले पत्थर भेजने को लेकर कम्पनी और हिम्मत खान के बीच अब तक वार्तालाप चलता रहा था, लेकिन 28 मई को कम्पनी के अधिकारियो ने हाथ खड़े कर दिए। अंत में हिम्मत खान अपने साथ हुई धोखाधड़ी की शिकायत शहर के महिधरपुरा पुलिस थाने में की है। पुलिस अब हिम्मत खान की शिकायत के आधार पर एफआईआर दर्ज करने की कार्यवाही शुरू कर दी है।

Paytm fraud case , online shopping fraud case  

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top