Philips की Ambilight टेक्नोलॉजी वाला पहला 4K Ultra HDTV

आमतौर पर TV के मामले में 'बड़ा है, तो बेहतर है' वाली फिलॉस्फी ही चलती है, TV की डिजाइन को इतनी तवज्जो नहीं दी जाती पर आपके लिविंग रूम की शान अगर कोई गैजेट बढ़ाता है तो वो है TV। बाजार में खूबसूरत TV की लिस्ट  में अगर सबसे ऊपर नाम किसी का आएगा तो वो Philips 8600 सीरीज के नए Ambilight 4K Ultra HDTV का ही होगा।

क्या है खास-
Philips की Ambilight सीरीज हमेशा से ही अपनी खूबसूरती के लिए जानी जाती रही है। इस TV की खासियत इसमें इस्तेमाल की गयी Ambilight टेक्नोलॉजी है। इस TV के बैकपैनल में खास LED Lights की पट्टियां लगी हुई है, जो स्क्रीन पर चल रही तस्वीर के हिसाब से अपने रंग बदलने की काबिलियत रखती है। आप चाहे तो इस Ambilight को अपने हिसाब से कस्टमाइज भी कर सकते है।

* डिजाइन-
Ambilights के कारण ये TV दिखने में बेहद खूबसूरत लगता है। Wall Mount होने पर इसके पीछे से जगमगाती रंग-बिरंगी लाइट बेहद खूबसूरत इफेक्ट डालती है। जिससे TV देखने का मजा ही कुछ और हो जाता है, वो और ज्यादा रियलिस्टिक लगने लगता है। इसके साथ ही Ambilight के कारण ज्यादा देर तक TV देखते वक्त आंखों पर जोर भी कम पड़ता है। इन सबके अलावा आपके लिविंग रूम की शान तो बढ़ती ही है।

Philips की तरफ से ये उसका पहला 4K Ultra HDTV है। ये एक Smart TV भी है और 3DTV भी। बढ़िया तस्वीर के लिए इसमें Philips का खास 'Pixel Plus Ultra HD Engine' दिया गया है। पिक्चर क्वालिटी के हिसाब से Philips 8600 Ambilight 4K Ultra HDTV जबरदस्त है। किसी भी अच्छे TV की एक पहचान होती है कि उसमें काला रंग, काला ही नजर आना चाहिए। TV के 'ब्लैक लेवल' जितने अच्छे होंगे, बाकी रंग उतने ही चोखे नजर आएंगे। Philips 8600 Ambilight 4K Ultra HDTV के 'ब्लैक लेवल' शानदार है। जिसके कारण एक एक रंग एकदम साफ नजर आता है। बढ़िया 'ब्लैक लेवल' के लिए इस TV में 'Micro Dimming Pro' दिया गया है। माइक्रो डिमिंग प्रो से बेहतरीन कॉन्ट्रास्ट और शार्पनेस देखने को मिलती है।

क्या है कमी-
Philips 8600 Ambilight 4K Ultra HDTV में बस एक कमी है। सामने की तरफ देखने पर तो 'ब्लैक लेवल' शानदार नजर आते है पर इधर-उधर से देखते वक्त ब्लैक लेवल, 'ग्रे' में तब्दील होने लगते है।

* 3DTV-
ये एक 3DTV भी है। 3D कंटेट चलाने के अलावा ये TV, '2D to 3D' के फीचर के साथ भी आता है। जिसकी मदद से आप किसी भी 2D कंटेट को 3D में देखा जा सकता है। अपने स्मार्टफोन के वीडियो को आप इस TV पर Wi-Fi Miracast के जरिए देख सकते है। 3DTV के साथ साथ Philips 8600 Ambilight 4K Ultra HDTV में स्मार्ट फीचर्स भी दिए गए हैं। जिसकी मदद से इस TV पर आप इंटरनेट एक्सेस कर सकते है। सोशल नेटवर्किंग कर सकते है, साथ ही इसके साथ एडिशनल एक्सेसरी की तरह आने वाले वेब कैमरे की मदद से स्काइप वीडियो कॉलिंग भी कर सकते हैं।

* वेबसर्फिंग-
वेब सर्फिंग के लिए Philips 8600 Ambilight 4K Ultra HDTV में एक और खास चीज दी गई है। वो है इसका रिमोट कंट्रोल। जो आगे की तरफ से तो किसी भी TV के रिमोट कंट्रोल की तरह ही लगता है पर इसके बैकपैनल पर पूरा फुल QWERTY कीपैड दिया गया है, जिसकी मदद से आसानी से इंटरनेट सर्फिंग की जा सकती है।

Philips 8600 Ambilight 4K Ultra HDTV, तीन अलग अलग स्क्रीन साइज में आता है। 50 इंच, 58 इंच और 65 इंच। इसकी कीमत 1,55,000 रुपए से 3,72,500 रुपए के बीच है।

* वर्डिक्ट-
बाजार में इस वक्त 4K Ultra HDTV तो बहुत बिक रहे है पर 4K कंटेंट देखने के लिए मौजूद नहीं है। आज की तारीख में ड़ेढ़-दो लाख रु में 4KTV तो आसानी से खरीदा जा सकता है, पर उस पर अच्छी क्वालिटी का 4K कंटेंट आसानी से नहीं मिलेगा। YouTube पर थोड़ा बहुत 4K कंटेंट है पर वो काफी नहीं होगा। 4K रेजोल्य़ूशन, HD का भविष्य है पर 4K का इकोसिस्टम अभी पूरी तरह से बाजार में नहीं है। इसके साथ ही 4KTV 's की कीमत भी अभी बहुत ज्यादा है। Philips 8600 Ambilight 4K Ultra HDTV एक बेहद अच्छा TV है, बेहद खूबसूरत है, पिक्चर क्वालिटी जबरदस्त है, ये TV आपके लिविंग रूम की शान भी बढ़ाएगा पर अफसोस इस TV की पूरी काबिलियत का इस्तेमाल करने के लिए हमारा 'इकोसिस्टम' तैयार नहीं है।

रेटिंग-
10 में से 7.5 स्टार


Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top