लग्जमबर्ग। लग्जमबर्ग के प्रधानमंत्री जेवियर बेटेल अपने समलैंगिक पार्टनर गॉथर डेस्टेनी से अगले हफ्ते शादी करने वाले हैं। बेटेल के एक करीबी दोस्त के मुताबिक, पीएम निजी जिंदगी को सार्वजनिक तौर पर चर्चा में नहीं लाना चाहते हैं। इसीलिए उन्होंने सेलिब्रिटी मैगजीन के शादी के कवरेज के प्रस्ताव को भी ठुकरा दिया है।
लक्समबर्ग दुनिया का एकमात्र देश है, जहां प्रधानमंत्री बेटेल और उपप्रधानमंत्री एटीनी श्नाइडर दोनों समलैंगिक हैं। बेटेल 40 वर्ष के हैं और 2013 में जीन क्लॉड जंकर की जगह प्रधानमंत्री बने हैं। बीते साल अगस्त में उन्होंने पेशे से आर्किटेक्ट डेस्टेनी के साथ शादी करने की इच्छा जताई थी।
लॉस एंजिलिस टाइम्स के मुताबिक, बेटेल से डेस्टेनी ने जब शादी के बारे में पूछा तो उनका जवाब हां था। वह 2010 से डेस्टेनी के साथ रह रहे हैं। लग्जमबर्ग में जनवरी में ही समलैंगिक विवाह को मंजूरी मिली है। उन्होंने देश के आधुनिकीकरण के वादों के साथ जीन के 19 साल के लीडरशिप के दौर का अंत किया था।
बेटेल देश में कई तरह के बदलावों के लिए सात जून को होने वाले जनमत संग्रह के लिए अभियान चला रहे हैं। इनमें प्रधानमंत्री के कार्यकाल को 10 साल तक सीमित करने और वोटिंग की उम्र 16 वर्ष करने की मांग शामिल है।
luxembourg pm gay partners , luxembourg pm gay marriage news