निर्देशक अजीत राजपाल का कहना है कि उनकी आने वाली फिल्म 'हेलन' विवादित अभिनेत्री-मॉडल पूनम पांडे के करियर का रुख बदल देगी.
राजपाल ने एक इंटरव्यू में बताया, 'जब 'हेलन' जैसा नाम पूनम के साथ जुड़ता है, तो यह अपने आप ही जिज्ञासा और रुचि पैदा करने वाली बात है. मुझे यकीन है कि 'हेलन' के बाद पूनम का करियर पूरी तरह बदल जाएगा.' उन्होंने कहा, 'वह इस समय जिस तरह काम कर रही हैं, मुझे जरा भी संदेह नहीं है कि कुछ सालों में वह एक ऐसी शख्सियत बन जाएंगी, जिसके साथ हर कोई काम करने को लेकर उत्साहित होगा.'
राजपाल इससे पहले 'नशा' फिल्म की कहानी लिख चुके हैं, जिसमें पूनम पांडे ने अहम रोल अदा किया था. विपिन मेढेकर द्वारा प्रोड्यूस की जा रही फिल्म 'हेलन' की शूटिंग जून में शुरू होने जा रही है. पूनम ने इस फिल्म के बारे में स्पष्ट किया था कि यह फिल्म अपने जमाने की मशहूर एक्ट्रेस हेलन के जीवन पर आधारित नहीं है.
Poonam pandey in helen movie , b town news ,