लग्जरी कार कंपनी ऑडी ने भारतीय बाजार में RS7 स्पोर्ट्सबैक का अपडेटेड वर्जन लॉन्च कर दिया है. A7 के इस परफॉर्मेंस वर्जन में कई नए फीचर्स शामिल किए गए हैं. दिल्ली में इस कार की एक्सशोरूम कीमत 1.4 करोड़ रुपये रखी गई है.
इस कार में एयर सस्पेंशन के साथ साथ डायनेमिक राइड कंट्रोल का ऑप्शन दिया गया है. साथ ही स्पोर्ट्स मोड के साथ इलेक्ट्रॉनिक स्टेबिलाइजेशन कंट्रोल भी दिया गया है. अगर कार के इंजन की बात करें तो ये शानदार कार 4.0 लीटर TFSI Bi-Turbo V8 इंजन से लैस है जो 560बीएचपी और 700Nm टॉर्क की ताकत देता है.
ये कार महज 3.9 सेकेंड में 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार पकड़ लेती है. हालांकि टॉप स्पीड के मामले में कंपनी ने तीन ऑप्शन दिए हैं, जिसमें 250 किलोमीटर/घंटा, 280 किलोमीटर/घंटा और 305 किलोमीटर/ घंटा शामिल है. जाहिर है आप जितना तेज भागेंगे आपको उसी हिसाब से ईंधन भी खर्च करना होगा.
बाहरी बनावट की बात करें तो 2015 RS7 में नया बंपर और मैट्रिक्स LED हेडलैंप लगाया गया है. साथ ही RS ड्राइवर इंफॉर्मेशन सिस्टम लगाया गया है. RS7 में MMI टच के साथ MMI नैविगेशन प्लस की सुविधा भी दी गई है. कार में टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी लगाया गया है.
बाजार में ऑडी RS7 का मुख्य मुकाबला मर्सिडीज बेंज की E63 AMG और बीएमडब्ल्यू 6 सीरीज ग्रैंड कूप के साथ होगा.
AUDI RS7 sportback car launch , AUDI RS7 sportback sports car