मुम्बई। आजकल मार्केट में एक से बढ़कर नए स्मार्टफोन आ रहे हैं। ऎसे में यूजर नया लेने के चक्कर में अपने मौजूदा हेंडसेट की सही कीमत जाने बिना ही उसें ओने-पौने दामों बेच देते हैं। लेकिन यदि आपको पुराने स्मार्टफोन की सही कीमत मिल जाए तो नया लेने में अपनी जेब से ज्यादा पैसा नहीं लगाना पड़ेगा। इसी के चलते हम आपको बता रहे हैं एक ऎसी जगह जहां से आप अपने पुराने फोन की सही कीमत जान भी सकते हैं और वहां उसें बेच भी सकते हैं।
सहीवेल्यू देगा आपको सही कीमत
जी हां, सहीवेल्यु एक ऎसी सर्विस है आपको आपके पुराने स्मार्टफोन की सही कीमत बताकर उसें खरीदेगी भी लेगी। एकबार कॉन्टेक्ट करने पर सहीवेल्यु के कर्मचारी आपके घर, आफिस अथवा किसी बताई गई अन्य जगह आकर भी आपके स्मार्टफोन की जांच कर आपको उसकी सही कीमत अदा कर देंगे। हालांकि सहीवेल्यु की डोरस्टेप वाली यह सुविधा फिलहाल मुम्बई में ही है, लेकिन यदि आप मुम्बई के बाहर से हैं तो भी आप इसकी सेवा का फायदा उठा सकते हैं।
वेबसाइट से भी कर सकते हैं ये काम
मुम्बई से बाहर के यूजर्स के लिए सहीवेल्यु ने अपनी वेबसाइट सहीवेल्यु डॉट काम नाम से ऑनलाइन सेवा शुरू कर रखी है। इस पर लॉगइन कर आप आपने हेंडसेट को बेच सकते हैं। वेबसाइट पर एपल, सैमसंग, ब्लैकबेरी, नोकिया तथा एचटीसी के सभी तरह के हेंडसेट्स के नाम दिए गए हैं। इन हेंडसेट्स में से जो भी आपके पास है और उसें बेचना चाहते हैं तो उस पर क्लिक करें। इसके बाद आपको अपने स्मार्टफोन की कंडीशन, वेलिड बिल, उसके साथ उपलब्ध एसेसरीज तथा फोन की ऑवरऑल कंडीशन की जानकारी देनी होती है। यह करते ही सहीवेल्यु आपको आपके पुराने स्मार्टफोन की सही कीमत दिखा देता है।
इस तरह बेचें
सहीवेल्यु डॉट कॉम आपको आपके पुराने हेंडसेट की सही कीमत दिखाता है जो वो आपके दे सकता है। यदि आप उस कीमत में अपना स्मार्टफोन बेचना चाहते हैं तो फोन की कीमत के नीचे दिग गए "सेल योर मोबाइल" पर क्लिक करें। ऎसा करते ही आपके स्मार्टफोन को बेचा हुआ मान लिया जाता है और कंपनी आपको उसकी कीमत चुकता कर देती है।
खरीद भी सकते हैं
सहीवेल्यु को पुराना स्मार्टफोन बेचने के अलावा उससें पुराना स्मार्टफोन खरीदा भी जा सकता है। कंपनी अपनी वेबसाइट पर पुराने हेंडसेट्स को उनकी कंडीशन समेत प्रत्येक जानकारी तथा उसकी चाही गई कीमत के साथ दिखाती है, जहां से कोई भी यूजर अपनी पसंद का पुराना हेंडसेट ले सकता है। इसमें एक और खास बात ये भी है कि सहीवेल्यु बेचे गए पुराने हेंडसेट्स पर 7 दिन की वॉरंटी भी देती है।
gadget site sahivalue.com , sale your phone on sahi value .com , instant cash provider of used cell phone