नईदिल्ली। यूपी की राजधानी लखनऊ ईसाई समुदाय द्वारा संचालित सेंट जोसेफ इंटर कॉलेज ने एक मुसलमान लड़की को इसलिए कॉलेज से निकाल दिया क्योंकि वो अपने धर्म के अनुसार सर पर स्कार्फ पहनकर आई थी। मामला मीडिया में आने के बाद डीएम राजशेखर ने मामले को संज्ञान में लेते हुए घटना की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दिए हैं।
क्या है मामला
जानकारी के मुताबिक, राजधानी के ठाकुरगंज में स्थित सेन्ट जोसेफ इंटर कॉलेज के नौंवी क्लास में मल्लाही टोला निवासी फ़रहीन फातिमा पढ़ती है। गुरूवार को जब वह स्कूल पहुंची, तो प्रिंसिपल एन एमैनुअल ने उसे क्लास से बाहर जाने का फरमान जारी कर दिया। उसको कॉलेज की लाइब्रेरी में बैठा दिया गया। बाद में उसकी मां को बुलाकर उसे घर भेज दिया गया।
छात्रा को बताया गया कि उसने सिर पर स्कार्फ पहना है, जो कि कॉलेज के नियमों के खिलाफ है। उसको स्कार्फ उतारकर कॉलेज में आने को कहा गया। जब उसने ऐसा करने से मना कर दिया, तो उसे क्लास से बाहर कर दिया गया।
बिना स्कार्फ़ बेटी को स्कूल नहीं भेजना चाहती मां
छात्रा की मां वकार फतिमा का कहना है कि अपने धर्म और संस्कार की वजह से लड़की को बिना स्कार्फ़ स्कूल नहीं भेजना चाहती हैं। वह नहीं चाहती कि उनकी बेटी स्कूल में बड़े लोगों के सामने बाल खोलकर जाए।
चार दिन के अंदर आएगी जांच रिपोर्ट
जिलाधिकारी राजशेखर के मुताबिक, एसीएम और जिला विद्यालय निरीक्षक को मामले की जांच कर चार दिन के भीतर रिपोर्ट देने का निर्देश दिया गया है।