गंभीर जालसाजी जांच कार्यालय ने विभिन्न पदों अपर निदेशक,वरिष्ठ सहायक निदेशक, सहायक निदेशक, अभियोजक – II और निजी सचिव पदों के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. पात्र अभ्यर्थी विज्ञापन प्रकाशन की तिथि 2 मई 2015 से 45 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन पत्र भेज सकते हैं.
महत्वपूर्ण तिथि
• विज्ञापन प्रकाशन की तिथि: 2 मई 2015
• आवेदन की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशित होने की तारीख से 45 दिनों के भीतर
पदों का विवरण पदों के नाम:
• अतिरिक्त निदेशक (जांच): 05 पद
• सीनियर सहायक निदेशक (कॉरपोरेट लॉ): 03 पद
• सहायक निदेशक (कॉरपोरेट लॉ): 01 पद
• सहायक निदेशक (जांच): 01 पद
• अभियोजक-II: 01 पद
• निजी सचिव: 01 पद
योग्यता मानदण्ड शैक्षणिक योग्यता:
अतिरिक्त निदेशक (जांच): अभ्यर्थी ने किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक किया हो.
सीनियर सहायक निदेशक (कॉरपोरेट लॉ): अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष हो.
सहायक निदेशक (कॉरपोरेट लॉ): अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष हो.
सहायक निदेशक (जांच): अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष हो.
अभियोजक-II: अभ्यर्थी किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से स्नातक या समकक्ष हो.
निजी सचिव: केन्द्र सरकार के अधीन निजी सचिव अधिकारी
1. मूल काडर या विभाग में नियमित आधार पर अनुरूप पद पर कार्यरत अधिकारी
2. मूल वेतन 9300 से रु 34,800 + ग्रेड पे रु 4200 पर नियुक्ति के बाद पांच साल तक नियमित कार्य किया हो या मूल केडर के समकक्ष
3. अभ्यर्थी की आशुलिपि में गति 100 शब्द प्रति मिनट हो.
चयन प्रक्रिया
अभ्यर्थी का चयन संस्था द्वारा आयोजित साक्षात्कार/ परीक्षा के आधार पर किया जाएगा.
आवेदन कैसे करें
योग्य व इच्छुक अभ्यर्थी निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं. आवेदन पत्र विज्ञाsपन के प्रकाशन की तिथि से 45 दिनों के भीतर आवश्यक दस्तावेजों के साथ भेज सकते हैं.