स्मार्टफोन sony Xperia Z4 जल्द ही लांच होगा

सोनी ने बीते महीने अपनी एक्सपीरिया सीरीज का नया फ्लैगशिप स्मार्टफोन Xperia Z4 जापान में लॉन्च किया था। अब कंपनी इस फोन को दूसरे देशों में भी लॉन्च करने जा रही है। जापान के बाद इस फोन को हांगकांग, ताइवान और भारत में लॉन्च किया जाएगा। खबरों की मानें, तो हांगकांग, ताइवान और भारत को अगले सप्ताह लॉन्च होने वाले इस स्मार्टफोन का इनविटेशन मिला है। जिसके मुताबिक ताइवान में इसकी लॉन्चिंग बुधवार को होगी। जबकि, हांगकांग का लॉन्चिंग शेड्यूल गुरुवार तय किया गया है। वहीं, भारत में इसकी लॉन्चिंग मंगलवार को होगी।
ऐसा भी माना जा रहा है कि इन दोनों इवेंट में सोनी अपने अन्य डिवाइस भी लॉन्च कर सकती है। उसने हाल ही में सेल्फी फोकस कैमरा के साथ एक्सपीरिया C4 और एक्सपीरिया Z4 टैबलेट भी लॉन्च किया था।

सोनी एक्सपीरिया Z4 के फीचर्स :-
सोनी ने अपने इस नए एक्सपीरिया स्मार्टफोन में 5.2 इंच स्क्रीन दी है, जो फुल HD (1080x1920 पिक्सल रेजोल्यूशन) डिस्प्ले क्वालिटी को सपोर्ट करती है। कंपनी ने अपने इस फ्लैगशिप फोन में 64 बिट ऑक्टा-कोर (क्वाड-कोर 1.5GHz + क्वाड-कोर 2GHz) क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 810 प्रोसेसर दिया है। साथ ही, इसमें 3GB रैम दी गई है। यानी यूजर्स को इस स्मार्टफोन से जबरदस्त स्पीड मिलेगी।
कैमरा की बात करें, तो इस फोन में 20.7 मेगापिक्सल ऑटोफोकस रियर कैमरा LED फ्लैश के साथ दिया गया है। वहीं, सेल्फी के लिए फ्रंट-फेसिंग कैमरा 5.1 मेगापिक्सल है। एक्सपीरिया Z4 में 32GB की इंटरनल मेमोरी दी गई है। जिसे माइक्रो SD कार्ड की मदद से 128GB तक बढाया जा सकता है। फोन में 2930mAh पावर वाली दमदार बैटरी दी गई है।

हांगकांग में होने वाले इस इवेंट के लिए सोनी ने अपने ब्लॉग पर बताया कि इस फोन में टॉप कैमरा, स्क्रीन, साउंड और डिजाइन बेहतर है। सोनी इंडिया ने इस डिवाइस का लॉन्चिंग इवेंट नई दिल्ली में मंगलवार को करेगी। ऐसा माना जा रहा है कि कंपनी लॉन्चिंग इवेंट में इस स्मार्टफोन के वाटरप्रूफ फीचर्स पर फोकस करेगी। उम्मीद है कि इस इवेंट में वो एक्सपीरिया M4 और एक्सपीरिया Z4 टैबलेट भी लॉन्च कर सकती है।

Coming soon sony xperia Z4, sony Xperia Z4 features 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top