नंगे बदन जंगल में भटकती नजर आएंगी सनी लियोनी | sunny leone tarzan

फिल्म 'टार्जन' का नाम आते ही एक्टर हेमंत बिर्जे और किमी काटकर का जंगल वाला रोमांस जहन में आ जाता है. साल 1985 में रिलीज हुई यह फिल्म सुपरहिट रही थी.


अब लगभग इस फिल्म के रिलीज के करीब 30 साल बाद एक बार फिर फिल्म टार्जन जैसा जादू लेकिन एक मजेदार ट्विस्ट के साथ नजर आने वाला है. एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, साउथ के एक्टर राणा डग्गुबत्ती और सनी लियोन जल्द टार्जन और जेन के किरदार में नजर आएंगे. यह फिल्म 1985 में रिलीज हुई फिल्म 'टार्जन' की प्रीक्वेल होगी. सूत्रों के अनुसार डायरेक्टर सोहम शाह के मन में 'टार्जन' के रूप में सिर्फ और सिर्फ राणा डग्गुबत्ती का चेहरा ही सामने आया और 'जाने' के किरदार में बोल्ड अवतार में दिखेंगी सनी लियोन .

इस फिल्म की शूटिंग अक्टूबर महीने में शुरू होने जा रही है.

sunny leone upcoming movie tarzan , sunny leone in tarzan 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top