नई दिल्ली। अंतत: पोर्न स्टार सनी लियोनी ने अपना असली अवतार दिखा ही दिया। सेक्स कॉमेडी फिल्म 'मस्तीजादे' में उन्होंने कुछ इस तरह के बोल्ड सीन और अश्लील संवाद दिए कि सेंसर बोर्ड भी हैरान हो गया। कहां कहां कैंची चलाए, क्या क्या छोड़ दे। एक अधिकारी का कहना है कि ईमानदारी से कैंची चला दी तो पूरी फिल्म ही कट जाएगी। इसीलिए 'मस्तीजादे' अब रिलीज नहीं होगी। कब होगी, यह तो सेंटरबोर्ड भी नहीं जानता।
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड (सीबीएफसी) को इस फिल्म के दृश्यों और संवादों पर काफी आपत्ति है। बोर्ड को लगता है कि इस फिल्म की सामग्री निहायत ही वयस्क है जिसे सावधानी पूर्वक हटाए जाने की जरूरत है। सनी लियोन की यह फिल्म एक मई को सिनेमाघरों में प्रदर्शित होने वाली थी लेकिन फिल्म निर्माताओं को सेंसर बोर्ड की तरफ से अभी तक प्रमाणपत्र नहीं मिला है।
मीडिया रिपोर्टों के मुताबिक सीबीएफसी के एक सूत्र ने बताया, 'फिल्म के कई हिस्सों पर सेंसर बोर्ड ने कैंची चलाई है। ऐसा फिल्म के बोल्ड सामग्री को देखते हुए किया गया है। बोर्ड की एक दूसरी समिति फिल्म को प्रमाणपत्र देने को लेकर अंतिम फैसला करेगी। फिल्म कई दृश्य और संवांदों पर अभी कैंची चल सकती है। बोर्ड के कई सदस्य फिल्म की सामग्री से खुश नहीं हैं। फिल्म को प्रमाणपत्र देने में अभी और समय लग सकता है।'
वहीं, फिल्म की निर्माता रंजीता नंदी ने इस मामले पर कुछ कहने से इंकार किया। उन्होंने कहा, 'चूंकि यह मामला सीबीएफसी के सामने है, इसलिए मैं इसके बारे में कुछ कह नहीं सकती।' फिल्म के निर्देशक मिलाप जावेरी ने कहा कि फिल्म की निर्माता ही इस बारे में राय रख सकती हैं।
आप खुद सुन लीजिए वो डायलॉग जिसने पूरी फिल्म की रिलीज ही रुकवा दी।
आप खुद सुन लीजिए वो डायलॉग जिसने पूरी फिल्म की रिलीज ही रुकवा दी।