Tata Institute of Social Sciences में नौकरियां

टाटा समाज विज्ञान संस्थान (टीआईएसएस), ने विभिन्न 13 पदों पर भर्ती हेतु आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इच्छुक व पात्र अभ्यर्थी 24 मई 2015 से पहले ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं.

महत्वपूर्ण तिथियां
ऑनलाइन आवेदन प्राप्त करने की अंतिम तिथि: 24 मई 2015
साक्षात्कार की तिथि: जून 2015 का प्रथम सप्ताह

पदों का विवरण:
पदों की कुल संख्या: 13
• चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर: 01
• लीड टेक्नोलॉजिस्ट: 01
• सहायक टेक्नोलॉजिस्ट: 01
• रिसर्च असिस्टेंट/ रिसर्च एसोसिएट (अनुसंधान, गणित शिक्षा, विज्ञान शिक्षा, जीवन कौशल शिक्षा): 04
• सांख्यिकीविद्: 01
• फील्ड एक्शन रिसर्च फैलो: 03
• सेंटर/ कार्यालय प्रशासनिक: 02

वेतनमान
• चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर: रुपये 1.25 लाख से 1.5 लाख प्रति माह
• लीड टेक्नोलॉजिस्ट: रूपए 50000 प्रति माह निर्धारित
• सहायक टेक्नोलॉजिस्ट: रूपए 25000 प्रति माह निर्धारित
• रिसर्च असिस्टेंट / रिसर्च एसोसिएट (अनुसंधान, गणित शिक्षा, विज्ञान शिक्षा, जीवन कौशल शिक्षा): रूपए 30000 प्रति माह से अधिक 
• सांख्यिकीविद्: रुपये 04 से 06 लाख
• फील्ड एक्शन रिसर्च फैलो: रूपए 30000 प्रति माह 
• सेंटर/ कार्यालय प्रशासनिक: रूपए 25000 प्रति माह 

योग्यता मानदंड: शैक्षिक योग्यता
• चीफ ऑपरेटिंग ऑफिसर: अभ्यर्थी प्रबंधन या सामाजिक विज्ञान या शिक्षा में स्नातकोत्तर या समकक्ष हो. 
• लीड टेक्नोलॉजिस्ट: अभ्यर्थी ने एमएससी आईटी या कंप्यूटर विज्ञान किया हो या समकक्ष हो. साथ में बीटेक, एमबीए या कोई भी अन्य प्रबंधन की डिग्री.
• सहायक टेक्नोलॉजिस्ट: अभ्यर्थी ने कंप्यूटिंग के साथ बीटेक या एमएससी या एमसीए किया हो.   
• रिसर्च असिस्टेंट/ रिसर्च एसोसिएट (अनुसंधान, गणित शिक्षा, विज्ञान शिक्षा, जीवन कौशल शिक्षा): सामाजिक विज्ञान या विकास अध्ययन में स्नातकोत्तर या समकक्ष. अभ्यर्थी का एकेडेमिक रिकॉर्ड भी अच्छा हो.
• सांख्यिकीविद्: अभ्यर्थी ने एमएससी सांख्यिकी/ एप्लाइड सांख्यिकी या एमए/ एमएससी अर्थशास्त्र, अर्थमिति में विशेषज्ञता के साथ या एमए/ एमएससी मनोविज्ञान, मनोमिति के ज्ञान के साथ किया हो.
• फील्ड एक्शन रिसर्च फैलो: अभ्यर्थी शिक्षा या विकास अध्ययन या सामाजिक कार्य में स्नातकोत्तर या समकक्ष हो.
• प्रशासनिक केन्द्र / कार्यालय: स्नातक किया हो.

चयन प्रक्रिया
चयन साक्षात्कार में प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा

आवेदन कैसे करें
योग्य एवं इच्छुक अभ्यर्थी केवल ऑनलाइन आवेदन 24 मई 2015 से पहले संस्थान की वेबसाइट http://www.tiss.edu के माध्यम से कर सकते हैं. किसी अन्य माध्यम से आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएगें. अभ्यर्थी ऑनलाइन आवेदन की रसीद का प्रिंट अवश्य ले लें, जो भविष्य में आवेदन सम्बन्धी अन्य जानकारियों के लिए प्रयोग में आ सकती है.



sarkari naukari , govt jobs , Tata Institute of Social Sciences recruitment  

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top