USB बूटिंग स्टिक से कैसे बूट करे PC

कभी किसी तकनीकी वजह से तो कभी वायरस की वजह से आपका पर्सनल कम्‍प्‍यूटर बूट होने में परेशानी पैदा कर सकता है। कुछ ऐसे वायरस प्रोग्राम होते हैं जो बूटमैनेजर को करप्‍ट कर देते हैं, जिससे कम्‍प्‍यूटर काम नहीं करता है तथा डेटा की सुरक्षा खतरे में पड़ जाती है।

ऐसी स्थिति में सबसे अच्‍छा तरीका है विंडोज को रीइंस्‍टॉल करना। जब आप पहली बार विंडोज 7 या 8 पीसी को उपयोग करते हैं तो वो आपसे विंडोज का डीवीडी बैकअप बनाने के लिए कहता है। लेकिन डीवीडी बनाना तथा उन्‍हें सुरक्षित रखना भी कठिन काम होता है। ऐसे में आपके काम आती है यूएसबी बूटिंग स्टिक।

तो आइए, जानते हैं कि कैसे विंडोज की यूएसबी बूटिंग स्टिक को बनाया जा सकता है। इसे बनाने के लिए आपको एक अच्‍छी तरह से काम करने वाला विंडोज पीसी की जरूरत होगी। यदि आपका पीसी ठीक से काम नहीं कर रहा है तो इसे आप अपने किसी दोस्‍त से पीसी से भी बना सकते हैं।

विंडोज 8 बूटेबल यूएसबी स्टिक
माइक्रोसॉफ्ट की वेबसाइट से विंडोज इंस्‍टॉलेशन मीडिया क्रिएशन टूल को डाउनलोड करिए। इस टूल को आप यहां से भी डाउनलोड कर सकते हैं।


ड्रॉप-डाउन मेनू में से भाषा चुनिए
इसके बाद अपने विंडोज का एडिशन चुनिए। आपको Windows 8.1, Windows 8.1 N, Windows 8.1 Pro, Windows 8.1 Pro N और Windows 8.1 सिंगल लैंग्‍वेज का विकल्‍प मिलेगा।
यहां आपको अपना ऑपरेटिंग सिस्‍टम तथा उसका सही वर्जन चुनना होगा।
इसके बाद आपको आर्किटेक्‍चर चुनना होगा, जो यह बताता है कि आपका ऑपरेटिंग सिस्‍टम 32-bit का है अथवा 64-bit का। यदि आपके कम्‍प्‍यूटर की रैम 3 जीबी से कम है तो 32-bit चुनिए। यदि 3 जीबी से ज्‍यादा है तो 64-bit चुनिए।

ऐसे जानिए विंडोज का एडिशन
विंडोज का एडिशन जानने के लिए डेस्‍कटॉप पर मौजूद माय कम्‍प्‍यूटर आइकन पर राइट क्लिक करिए तथा उसमें से प्रोपर्टीज को चुनिए। यहां आपको अपने कम्‍यूटर की सारी जानकारी मिल जाएगी।

आर्किटेक्‍चर चुनने के बाद Next पर क्लिक करिए तथा कम्‍प्‍यूटर के यूएसबी के ड्राइव में स्टिक को प्‍लग-इन करिए। इस यूएसबी में कम से कम 4 जीबी का फ्री स्‍पेस होना आवश्‍यक है।
अब कम्‍प्‍यूटर आपसे ISO फाइल को रखने के बारे में पूछेगा। यहां आपको यूएसबी फ्लैश ड्राइव को चुनना होगा।

अब Next पर क्लिक करिए। इससे आपको कम्‍प्‍यूटर से जुड़ी हुई सारी यूएसबी ड्राइव की जानकारी मिल जाएगी। फिर Next को क्लिक करिए। अब मीडिया क्रिएशन टूल आपके पेन ड्राइव में ISO फाइल्‍स को डाउनलोड करना शुरू कर देगा। यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद Finish पर क्लिक करिए।
बस, इसी के साथ विंडोज 8 की बूटेबल यूएसबी तैयार हो गई। जब भी कभी जरूरत हो तो इससे कम्‍प्‍यूटर को बूट करिए और विंडोज को रीइंस्‍टॉल कर लीजिए।

USB booting sticks ,  how USB booting sticks works 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top