आपकी wardrobe मे ट्रेंडी जीन्स का सिलेक्शन कैसा हो

किस तरह की jeans है आपके लिए best: आप चाहें शहरी भागदौड़ में फंसी हों या फिर एक adventurous traveller हों, आपको हमेशा jeans के एक ऐसे pair की ज़रूरत होती है जो आपको अच्छे से fit हो जाए और trendy भी लगें. अगर आप अपने लिए एक सही jeans चूज़ करती हैं और उसे सही तरीके से पहनती हैं, तो ये बेशक आपकी life आसान कर दे और आपके wardrobe का plus point भी हो. लेकिन इसके पहले ये जानना ज़रूरी है कि आपको किस तरह की jeans सूट करती है.

1.Skinny jeans–ना जाने कितनी ही बार ऐसा होता होगा कि शीशे के सामने खड़े होकर अपने unwanted curves को देखकर आपका जी जलता होगा. Skinny jeans पहनकर देखें और हो सकता है कि आपको आपकी problem का solution मिल जाए. यही तो skinny jeans की खासियत है कि ये आपको पतला और लंबा दिखाते हैं. Blue mid washed, black washed या blue distressed जैसे neutral tones choose करें, जिन्हें आप किसी भी तरह के tops के साथ पहन सकती हैं. आप इन्हें heels, flats, sneakers या boots के साथ pair कर सकती हैं. अपने shape को उभारने के लिए सर्दियों में आप इन्हें fitted leather jacket के साथ पहन सकती हैं.Skinnies को आप long trench के साथ भी team-up कर सकती हैं.

2.Straight legged jeans– इस तरह की jeans denim की दुनिया में एक classic staple है. इसकी खास बात ये है कि casual होने के बावजूद ये आपको एक formal look दे सकता है. Straight leg jeans, low-rise के अलावा अलग-अलग rises में available हैं, पर ये style  high-waisted look पर ज़्यादा suit करता है, इससे natural waistline पर पहने waistband या belt के साथ. सही तरह की heels के साथ पहनी गई slouchy straight legged jeans भी काफी शानदार दिख सकता है.

3. Wide Legged Jeans – ये दुनिया भर के fashions की पहली पसंद है. अगर आप अपने curves से परेशान हैं तो ये jeans उन सभी curves को छुपाने में आपकी मदद करेगा, पर अगर आपकी body straight है तो ये आपको एक बेहद defined look देगा, क्योंकि ये आपके thighs पर fitted होगा और घुटनों के पास widen हो जाएगा. अगर आप petite (छोटा और पतला body frame) हैं तो इस jeans को fitted top और high pencil sandals के साथ pair करें.

4. Flared jeans or boot cut - 60s और 70s के bohemian chic look के fashion forefront पर वापसी का एक बढ़िया example है, flared jeans. Curvy औरतों पर इस jeans की fit शानदार आती है. ये ना सिर्फ आपके curves को उभारती है बल्कि non-curvy women में curves का illusion create करती है. इसे close fitted top, सुंदर collar वाली buttoned-up shirt या एक fitted jacket और heels के साथ pair किया जा सकता है.

5. Boyfriend jeans - ये basically baggy style jeans होती हैं जो नीचे की तरफ loosely fitted होती हैं और hips के पास भी ढीली होती हैं. ये आपको एक casual look देती है. ये easy to wear होने के साथ ही अलग-अलग तरह के styles में easily adaptable हैं. इसमें भी neutral shades चूज़ करें, blue distressed jeans हमेशा अच्छी लगेंगी और आप इन्हें sneakers, flats या high pencil heels के साथ भी पहन सकती हैं. Metal-toned blazers, cropped leather jackets या tank tops के संग इनके साथ experiment करें.

how to choose jeans , fashion tips , jeans selection 

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top