नई दिल्ली। पॉपुलर इंस्टेंट मैसेजिंग सर्विस में Whatsapp में अब आप वीडियो कॉलिंग भी कर सकेंगे। इसके अलावा आप ऑडियो कॉल को शेयर भी कर सकेंगें। इतना ही नही बल्कि ऑडियो कॉल सेंड करने पर जैसे ही दूसरा यूजर उसे रिसीव करेगा तो फोटो और मैसेजेज की तरह रिसिप्ट टोगल भी दिखाई देगा। इसके अलावा ग्रुप चैटिंग की सुविधा भी दी जा रही है।
व्हाट्सएप के नए अपडेट में मिलेगा
व्हाट्सएप ये सभी फीचर्स वीबर और वीचैट जैसी प्रतिस्पर्घी कंपनियों चुनौति पेश करने के लिए देने जा रही है। गौरतलब है कि व्हाट्सएप पर अभी किसी एक फ्रेंड को भेजा गया वॉयस कॉल मैसेज किसी दूसरे फ्रेंड को शेयर नहीं किया जा सकता है। इसके अलावा अभी व्हाटसएप पर वॉयस कॉल तो की जा सकती है लेकिन वीडियो कॉल नहीं।
मैसेज भेजते समय कर सकेंगे वीडियो कॉल
खबर है कि व्हाट्सएप में वीडियो कॉल की सुविधा स्काइप और वीबर की तरह ही दी जाएगी। जिसके तहत व्हाट्सएप पर यूजर टेक्सट मैसेज भेजते हुए भी वीडियो कॉल कर सकेंगे। अलावा व्हाट्सएप के नए वर्जन में ग्रेप चैटिंग की सुविधा भी मिलेगी जिसके तहत एक कई सारे फ्रेंड्स एकसाथ ग्रुप चैटिंग कर सकेंगे।
विंडोज फोन यूजर्स को अब ज्यादा फीचर
खबर है कि विंडोज फोन यूजर्स के लिए व्हाट्सएप अपने अभी मौजूद सभी फीचर्स जल्द ही जारी करने जा रही है। इनमें वॉयस कॉल समेत ऑडियो मैसेज जैसे फीचर्स दिए जाएंगें।
whatsapp video and audio calling , whatsapp new updates