WWE के रेसलमानिया इवेंट में हार गई जॉन सीना की गर्लफ्रेंड

मियामी. WWE के रेसलमानिया इवेंट में बेला ट्विंस, यानी निक्की और ब्राई बेला को पूर्व दिवा चैम्पियन एजे ली और पेज से हार का सामना करना पड़ा। लगभग आधे घंटे तक चली फाइट में जॉन सीना की गर्लफ्रेंड निक्की और उनकी बहन ब्राई शुरुआत में पेज और ली पर भारी पड़ रही थीं, लेकिन अंत में विपक्षी जोड़ी ने जबरदस्त वापसी की और मैच अपने नाम कर लिया। बता दें कि निक्की और ब्राई ने हाल ही में हुए एक इवेंट में पेज और एजे को हराकर खिताब जीता था।

फिल्मी स्टाइल में एंट्री
फाइट से पहले रिंग में बेला ट्विंस ने फिल्मी स्टाइल में एंट्री की। दोनों ने अपने सिग्नेचर स्टाइल में रस्सी के सहारे बैक जंप लगाकर रिंग में एंट्री की। इसके बाद एजे को दोनों ने जमकर धुना। फाइट को शुरू अधिक समय नहीं हुआ था, लेकिन एजे रिंग से बाहर नीचे पड़ी थीं और उनकी जोड़ीदार पेज रिंग में सघर्ष कर रही थी।

ध्यान भटकाकर जीती फाइट
एजे कुछ देर बाद जब उठी तो ब्राई और निक्की का ध्यान भटकाने लगी। अपने पार्टनर के रिंग में होते हुए भी वह बार-बार रिंग में जाने लगी (नियमानुसार फाइट का रिजल्ट आने तक जोड़ी का एक ही फाइटर रिंग में होता है)। ऐसे में निक्की ने एजे को संभालने का जिम्मा उठाया और रिंग के बाहर ही भिड़ गई। लेकिन निक्की से एजे तेज निकली और मौका पाकर रिंग में पहुंच गई। जैसे ही उन्हें मौका मिला अपना सिग्नेचर मूव ब्लैक मिरर ब्राई पर लगा दिया। ब्राई ब्लैक मिरर से खुद को आजाद कर पाती इससे पहले ही मैच समाप्ति की घंटी बज गई। एजे और पेज की जोड़ी को विजयी घोषित किया गया।

WWE raw wrestlemania news , sports updates of wwe 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top