एंड्रॉयड लॉलीपॉप में XOLO का नया स्मार्टफोन लांच | XOLO prime smartphone

भारतीय स्मार्टफोन मेकर कंपनी XOLO जल्द ही एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च करने की तैयारी में है. समझा जा रहा है कि इस नए फोन की कीमत 5500 रुपये से 5700 रुपये के बीच होगी.

XOLO Prime के नाम से लॉन्च होने जा रहे इस नए फोन में 4.5 इंच का IPS डिस्पले होगा, जिसका रेजॉल्यूशन 854x480 है. समझा जा रहा है कि फोन में 1.3GHz का क्वाड कोर प्रोसेसर और 1GB रैम है. इसमें 8GB की इंटरनल मेमोरी होगी, जिसे माइक्रो एसडी कार्ड के जरिए बढ़ाया जा सकेगा.

पांच मेगापिक्सल रीयर कैमरा वाले में इस फोन में 1,800mAh की बैट्री होगी और यह डुअल सिम को सपोर्ट करेगा. एंड्रॉयड लॉलीपॉप पर आधारित इस फोन को ब्लैक, रेड, ब्लू और गोल्डन रंग में लॉन्च किया जाएगा.

 XOLO prime smartphone , Xolo prime smartphone price 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top