सोनी कंपनी ने अपने चर्चित स्मार्टफोन Xperia C3 का नया वेरिएंट Xperia C4 (सिंगल सिम और डुअल सिम) लॉन्च कर दिया है। डिजाइन के मामले में ये फोन अपने पहले वेरिएंट के जैसा ही है। इस फोन की कीमत अभी तक कंपनी ने डिस्क्लोज नहीं की है। ये फोन जून में बिक्री के लिए आएगा।
क्या है खास
एंड्रॉइड लॉलीपॉप ऑपरेटिंग सिस्टम के साथ सोनी के इस स्मार्टफोन में ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में फ्रंट कैमरा वाइड एंगल कैमरा के साथ फ्लैश भी दिया गया है। वाइड एंगल कैमरा के कारण सेल्फी लेते समय ज्यादा लोग एक साथ कैमरा फ्रेम में आ सकते हैं।
फ्रंट सेल्फी कैमरा
सोनी के इस सेल्फी फोन के दोनों मॉडल में 25mm का वाइड कैमरा लेंस दिया गया है। इसके साथ 5 मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा और LED फ्लैश है। फ्रंट कैमरा में इमेज स्टेबिलाइजेशन और रेड आई रिडक्शन फीचर भी है।
सोनी एक्सपीरिया C4 और C4 डुअल में फीचर्स एक जैसे ही हैं। फर्क सिर्फ इतना है कि एक्सपीरिया C4 डुअल में दो सिम लगाई जा सकती है। एक्सपीरिया C4 में 5.5 इंच की फुल HD स्क्रीन (1080*1920 पिक्सल का रेजोल्यूशन) दी गई है। स्क्रीन क्वालिटी की बात करें तो इस फोन की IPS डिस्प्ले स्क्रीन में सुपर VIvid मोड का सपोर्ट है। ये बहुत बेहतर कलर दिखाता है।
एक्सपीरिया C4 में 64 बिट का 1.7 GHz का ऑक्टा-कोर प्रोसेसर दिया गया है। इस फोन में ग्राफिक्स के लिए MALI T760 GPU और 2 GB रैम है। कुल मिलाकर ये फोन काफी पावरफुल है। HD ग्राफिक्स और गेमिंग के शौकीन लोगों के लिए ये फोन अच्छा साबित हो सकता है।
इस हैंडसेट में 13 मेगापिक्सल का रियर कैमरा दिया गया है। इसके अलावा, सोनी के सेल्फी फोकस कैमरा के साथ ये दूसरा स्मार्टफोन है। सोनी अपने कैमरा सेंसर और बेहतर फोटो क्वालिटी के लिए फेमस है। सोनी एक्सपीरिया C4 में 16 GB इंटरनल मेमोरी दी गई है। इसके अलावा, माइक्रो एसडी कार्ड की मदद से इस फोन की मेमोरी को 128GB तक बढ़ाया जा सकता है।
सोनी के इस स्मार्टफोन में 2600 mAh बैटरी दी गई है। कंपनी के अनुसार ये 12 घंटे और 47 मिनट का टॉकटाइम देती है। इसके अलावा, इस फोन में 682 घंटों का स्टैंडबाय टाइम दिया जाता है। ये स्मार्टफोन ब्लैक, व्हाइट और ग्रीन रंग में लॉन्च किया गया है। इसका वजन 147 ग्राम है। कनेक्टिविटी की बात करें तो इस फोन में ब्लूटूथ, वाई-फाई, हॉटस्पॉट, 3G, 4G, GPS/A-GPS, माइक्रो यूएसबी, NFC जैसे फीचर्स दिए गए हैं। NFC के कारण ये सोनी स्मार्ट डिवाइसेस के साथ कम्पैटिबल है।
sony xperia c4 dual sim phone , selfie smartphone in sony xperia c 4