लड़कियाँ दीवानी है और लड़के दीवाने उनके जिनका बल्ला कभी बोलता था और अब कई दिनों से ख़ामोश है. हर दीवाने-दीवानी को अपने लोकप्रिय चहेते के करीब जाना है. इसके लिये नये-नये तरीक़े ईज़ाद किये जा रहे हैं. ऐसी ही एक दीवानी है युवराज सिंह की. वह स्वयं को युवराज सिंह की सबसे बड़ी प्रशंसक मानती है और यह जताने के लिये वह नियोक्ता कंपनी का प्रयोग कर बैठी.
यू सी ब्राउज़र में बतौर उत्पाद प्रबंधक काम कर रही उस लड़की ने अपनी कंपनी का इस्तेमाल करते हुए युवराज तक अपनी बात पहुँचा दी. अपने कर्मचारी कोड का इस्तेमाल करते हुए हुमा अंज़ुम ने यू सी ब्राउज़र के क्रिकेट के पन्ने पर एक क्विज़ अपलोड कर दी.
इस प्रश्नोत्तरी में जो प्रश्न पूछा गया कि, “अनुमान लगाइये कि वर्तमान में युवराज़ सिंह की गर्लफ्रेंड कौन है?”आलिया भट्ट, श्रद्धा कपूर और हुमा अंज़ुम इस प्रश्न के तीन विकल्पों में शामिल थे. इस प्रश्नोत्तरी के जवाब में किसी भी विकल्प का अनुमान लगाने के बाद हुमा अंज़ुम का ही चेहरा सामने आता.
“युवराज़ की गर्लफ्रेंड नामक इस अनुमान के खेल” की अफ़वाह युवराज़ तक पहुँचते ही उन्होंने अपने ट्विटर ख़ाते पर यह सवाल पूछा कि, “कोई बतायेगा ये हुमा कौन है?” इस मामले के चर्चा में आने पर यू जी ब्राउज़र ने अपने ट्विटर ख़ाते पर पहले तो हुमा के इस कारनामे के लिये माफ़ी माँगी लेकिन उसके बाद युवराज़ को यह ट्वीट किया कि, “हुमा स्वयं आपसे मिलकर माफ़ी माँगना चाहती है.”
अब युवराज़ इस पर जो भी फैसला लें, लेकिन बतौर उत्पाद प्रबंधक हुमा ने इस क्विज़ के जरिये जाने-अनजाने अपनी और अपनी कंपनी का प्रचार तो कर ही दिया।