न्यूड फोटो खिचवाने का जुर्माना 10 भैस या 3 महीने जेल

नई दिल्ली। अब मलेशिया के एक कबीलाई नेता ने मांग की है कि हाल ही में जिन पर्यटकों ने वहां की 'पवित्र पहाड़ी' पर नग्न तस्वीरें खिंचवाईं थी, वे या तो जुर्माने में 10 भैंस दे या तीन महीने की सजा काटें। गौरतलब है कि मलेशिया में हाल ही में जो भूकंप आया था उसके लिए वहां के एक उपमुख्यमंत्री ने नग्न तस्वीरें खिंचवाने वाले पर्यटकों को जिम्मेवार ठहराया था।

अब वहां के कबीलाई धर्मगुरु टिंडाराम अमान सिरोम सिम्बुना ने मांग की है जिन लोगों ने पवित्र पहाड़ी के देवता को नाराज किया है उन्हें जुर्माने में 10 नर या मादा भैंस देना होगा या वे तीन महीने की सजा काटें।

हाल ही में मलेशिया में 5.9 स्केल पर भूकंप आया था जिसमें एक दर्जन से ज्यादा लोग मारे गए थे और उससे पहले वहां की एक 'पवित्र पहाड़ी' पर कुछ केनैडियन, डच, ब्रिटिश और जर्मन पर्यटकों ने नग्न होकर फोटो खिंचवाया था। उनमें से एक 24 साल की इलेनॉर हॉकिन्स को सबा एयरपोर्ट पर गिरफ्तार कर लिया गया जब वो कुआलालाम्पुर भागने की तैयारी में थी। इलेनार एयरोनॉटिक्स इंजीनियरिंग में मास्टर्स कर रही है।

malaysia holy mountain nude pics by tourist, world news 
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top