एक्ट्रेस ने की लिव इन पार्टनर से 10 करोड़ की धोखाधड़ी

मुंबई पुलिस के प्रवक्ता धनंजय कुलकर्णी के अनुसार मुंबई पुलिस ने अभिनेत्री लीना पॉल और उसके लिव इन पार्टनर शेखर को करीब 10 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी के मामले में गिरफ्तार किया है. केरल में पैदा हुई लीना ने साउथ में कई फिल्में की हैं और साथ ही जॉन अब्राहम के साथ 'मद्रास कैफे' में भी नजर आई थी.

धनंजय कुलकर्णी के अनुसार, दोनों आरोपियों के पास से 137 विदेशी रिस्ट वॉच और 7 महंगी गाड़ियां भी जब्त की गई हैं ,दोनों गोरेगांव के एक पॉश इलाके में रहते हैं और उनके फ्लैट और ऑफिस का किराया ही कई लाख रुपये है.

पुलिस सूत्रों के अनुसार लीना और शेखर ने पिछले डेढ़ सालों में इस रैकेट के जरिए करीब 10 करोड़ रुपये का घोटाला किया है और पूछताछ में कुछ और लोगों के भी नाम सामने आए हैं. दोनों आरोपियों ने एक फर्जी इनवेस्टमेंट कंपनी खोलकर निवेशकों को बेहद कम समय में 10 गुना रकम देने का वादा किया था. मगर जब निवेशक रसीद पर लिखी गई तारीख पर रकम लेने गए, तो लीना और शेखर बहाने बनाने लगे.

दोनों आरोपी लीना और शेखर ने इससे पहले तमिलनाडु में कैनरा बैंक के साथ करीब 19 करोड़ रुपये की धोखाधड़ी की थी, और उसी साल शेखर ने खुद को एक आईएसएस अधिकारी बताकर एक व्यक्ति से एक प्रॉजेक्ट में 76 लाख रुपये निवेश करवा लिए थे और लीना ने उस दौरान शेखर की पत्नी का रोल अदा किया था.

actress leena fraud case , Bollywood gossips 

Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top