एयरफोर्स में नौकरियां: 10वीं,12वीं, ग्रेजुएट, कुक और पेंटर्स के लिए | Government jobs

भारतीय वायु सेना मुख्यालय, पूर्वी कमान ने समूह 'ग' में विभिन्न असैन्य 64 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन पत्र आमंत्रित किए हैं. इस पद के लिए इच्छुक व पात्र उम्मीदवार विज्ञापन प्रकाशन की तिथि से 30 दिनों के भीतर निर्धारित प्रारूप के माध्यम से आवेदन कर सकते हैं.



महत्वपूर्ण तिथि
• विज्ञापन प्रकाशन की तिथि: 30 मई 2015
• आवेदन जमा करने की अंतिम तिथि: विज्ञापन प्रकाशन की तारीख से 30 दिन के भीतर

पदों का विवरण
• पद का नाम: समूह 'ग' सिविलियन
• पदों की संख्या: 64
• उपलब्ध पद 
1. आशुलिपिक: 04 पद 
2. स्टोर कीपर: 03 पद
3 सिविलियन एमटीडी: 03 पद
4. कुक और मैस कर्मचारी: 04 पद
5. पेंटर: 01 पद
6. एमटीएस: 28 पद
7. एम/ कर्मचारी: 11 पद
8. सफाई वाला/ सफाई वाली: 09 पद
9. आया: 01 पद

वेतनमान
• सिविलियन एमटीडी, पेंटर और कुक : पे बैंड रूपए 5200 - 20,200 + ग्रेड पे (जीपी) रुपये 1900 
• स्टोर कीपर व आशुलिपिक-II: पे  बैंड रुपए 5200 - 20,200 +ग्रेड पे (जीपी) रूपए 2400 
• अन्य के लिए: - पे बैंड रुपये 5200 - 20,200 + जीपी रुपये 1800 

योग्यता मानदंड• शैक्षिक योग्यता
1. आशुलिपिक: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 12 वीं कक्षा पास या समकक्ष होना चाहिए.
2. स्टोर कीपर: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से ग्रेजुएट या समकक्ष होना चाहिए.
3. सिविलियन एमटीडी: उम्मीदवार 10 वीं पास होना चाहिए.
4. कुक और मैस कर्मचारी: उम्मीदवार सम्बंधित ट्रेड में छह महीने के अनुभव के साथ किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/ विश्वविद्यालय से मैट्रिक पास या समकक्ष होना चाहिए.
5. पेंटर: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक पास या समकक्ष हो सम्बंधित क्षेत्र में आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए.
6. एमटीएस: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से मैट्रिक या समकक्ष पास या होना चाहिए.
7. सफाई वाला/ सफाई वाली: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड मैट्रिक पास या समकक्ष होना चाहिए.
8. आया: उम्मीदवार किसी मान्यता प्राप्त से मैट्रिक पास पास या समकक्ष होना चाहिए.

• आयु सीमा
1. स्टेनो-II: 18 - 27 वर्ष
2. अन्य:  18 - 25 वर्ष

आवेदन कैसे करें
इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विधिवत भरा हुआ आवेदन पत्र निर्धारित प्रारूप के माध्यम से स्वयं द्वारा सत्यापित आवश्यक दस्तावेजों की फोटो प्रति, हाल के पासपोर्ट आकार के चिपका हुआ फोटो के साथ सम्बंधित व्यवस्थापक एयर फोर्स स्टेशन अधिकारी, प्रभारी सिविल अनुभाग के पते पर भेज सकते हैं.

indian air force recruitment's , government jobs , sarkari naukri  

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top