बेंगलुरु. असम में मंत्री के बेटे और उसके तीन सहयोगियों को संजय नगर पुलिस ने समन दिया था। 10 साल की लड़की के साथ गैंग रेप में पुलिस ने इन चारों का बयान रेकॉर्ड कर लिया है। मंत्री के बेटे समेत ये चारों इस मामले में संदिग्ध हैं। 'रेक्टल' (गुदा) ब्लीडिंग के बाद पीड़िता की एमएस रमैय्या हॉस्पिटल में 6 जून को मौत हो गई थी।
एक डॉक्टर ने कहा, 'नाबालिग मृतक को उसकी मां हॉस्पिटल के इमर्जेंसी में लाई थी। बाद में बॉडी को फॉरेंसिक डिपार्टमेंट के पास पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया गया।' यह बयान देने से पहले डॉक्टर ने नाम नहीं बताने की शर्त रखी। एक डॉक्टर ने कहा, 'मैंने एक रेप केस के बारे में सुना है और इसके लेकर आकस्मिक वॉर्ड में हलचल है। हालांकि ब्लीडिंग की बात कही जा रही है लेकिन मैंने उसे देखा नहीं।'
इस मामले को पूरी तरह रहस्यात्मक बनाया जा रहा है। अब सिटी पुलिस दावा कर रही है कि लड़की की मौत डेंगू फीवर के कारण हुई है। पुलिस का कहना है कि इस फीवर के बाद उसे आकस्मिक दुर्घटना वॉर्ड में भर्ती किया गया था और तब उसे मृत घोषित नहीं किया गया था। पीड़िता की मां, भाई और दोस्त भूपासांद्रा स्थित एक घर में रहते हैं। सूत्रों का कहना है कि लड़की पर एक से ज्यादा लोगों ने यौन हमले किए थे। इन सभी को पीड़िता की मां जानती है।
इस बयान पर कि पीड़िता को प्राइवेट पार्ट में ब्लीडिंग के साथ मृत अवस्था में हॉस्पिटल लाया गया था, रमैय्या हॉस्पिटल के डॉक्टर संदिग्ध मालूम पड़ रहे हैं। डॉक्टर मां के बयान पर भरोसा करने को तैयार नहीं हैं कि लड़की को फीवर था। मृत लड़की की जांच जब एक स्त्री रोग विशेषज्ञ ने शुरू की तो पुलिस को सतर्क कर दिया गया था। इसके बाद बॉडी को फॉरेंसिक डिपार्टमेंट में पोस्टमॉर्टम के लिए शिफ्ट कर दिया गया था।
लड़की की मां की शिकायत के आधार पर डॉक्टर संदेह के घेरे में हैं। संजय नगर पुलिस ने असम के हैन्डलुम और टेक्स्टाइल्स मंत्री प्रांति फुकन के बेटे रितुराज फुकन को समन भेजा था। रितुराज के साथ पल्लव फुकन और दो अन्य लोगों का बयान पुलिस ने दर्ज किया है।
अंग्रेजी अखबार डेकन हेरल्ड से डीसीपी टीआर सुरेश ने कहा कि मां की शिकायत में यौन हमले की बात नहीं कही गई है। मां ने अपने बयान में बताया है कि उनकी बेटी फीवर से पीड़ित थी। इसके पहले उसे कई हॉस्पिटल में ले जाया गया था। आखिर में उसे रमैय्या हॉस्पिटल में लाया गया। ये चारों लोग संजय नगर में एक बिजनस फर्म पार्टनर के तौर पर चलाते हैं। इन्हीं के ऑफिस में पीड़िता की मां जॉब करती है। शनिवार को डॉ बसप्पा ने पीड़िता का पोस्टमॉर्टम किया था। उन्होंने इस बात की पुष्टि की है कि प्राइवेट पार्ट से ब्लीडिंग हो रही थी।
Rituraj phukan gang rape , assam textile minister son gang rape case