विंडोज 10 का अपग्रेड इस तरह रिजर्व करें

माइक्रोसॉफ्ट अपने नए ऑपरेटिंग सिस्‍टम विंडोज 10 को 29 जुलाई को लॉन्‍च करने जा रहा है। विंडोज 7, विंडोज 8 और विंडोज 8.1 यूजर्स को यह ऑपरेटिंग सिस्‍टम अपग्रेडेशन के जरिए मिलेगा।

यदि आप विंडोज के नए यूजर हैं और आपके पास विंडोज 7, 8 या फिर 8.1 की लाइसेंस कॉपी है तो आप आज ही अपने लिए विंडोज 10 का अपग्रेड रिजर्व कर सकते हैं।

इस तरीके से विंडोज 10 की एक कॉपी सुरक्षित कर सकते हैं। इसके लिए आपको अपने पर्सनल कम्‍प्‍यूटर पर इंस्‍टॉल विंडोज का लेटेस्‍ट अपडेट लेना होगा।

विंडोज 8 यूजर इस प्रक्रिया को अपनाएं:
अपने कीबोर्ड की विंडोज बटन+C को दबाएं।
इसके बाद Settings पर जाकर Change PC Settings विकल्‍प को चुनें।
अब आप Update and recovery पर क्लिक करें। इसके बाद आने वाले विकल्‍प से आप download अथवा install button को क्लिक करेंगे, जिससे आपका पर्सनल कम्‍प्‍यूटर अपडेट होने लगेगा।
(यह ध्‍यान रखिए, कि तरीके से आप विंडोज 10, नहीं बल्कि विंडोज 8 का लेटेस्‍ट अपडेट हासिल करेंगे)

इस तरीके के बाद आपके कम्‍प्‍यूटर पर विंडोज 10 का ऐप इंस्‍टॉल हो जाएगा। यह ऐप दरअसल, विंडोज 10 की रिजर्व कॉपी है। आइए जानते हैं कैसे:

system tray में बने विंडोज आइकन पर क्लिक करें
इसके बाद Reserve your free upgrade पर क्लिक करें
अब अपना ईमेल एड्रेस टाइप करें, ताकि आपकी रिजर्व कॉपी की जानकारी उस पर आ सके

इसके बाद आपको एक संदेश दिखाई देगा, जिसमें बताया गया होगा कि आपका अपग्रेड रिजर्व कर लिया गया है। इसके निचले हिस्‍से पर कैंसल रिजर्वेशन बटन भी दिया गया रहेगा। यदि आप अपडेट नहीं चाहते हैं तो कैंसल पर क्लिक कर सकते हैं।

यदि इस प्रक्रिया के बाद भी आपके कम्‍प्‍यूटर में विंडोज 10 का ऐप नहीं दिखाई दे, तो MicrosoftFAQ पेज पर जाकर मदद ले सकते हैं।

windows 10 coming soon , new app windows 10
Tags

buttons=(Accept !) days=(20)

Our website uses cookies to enhance your experience. Learn More
Accept !
To Top