Teacher | student | teacher is beaten by six class student | Democratic Students' Alliance of Manipur
मणिपुर की राजधानी इम्फाल के एक निजी स्कूल में स्टूडेंट्स द्वारा कथित रूप से टीचर की पिटाई की घटना सामने आई है । 16 सदस्यीय स्टूडेंट्स बॉडी को घटना से संलिप्तता के आधार पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।
खबर के मुताबिक, मंगलवार को सेंट जोसफ स्कूल की कंप्यूटर साइंस की टीचर ने कक्षा 6 के एक छात्र को पूरी क्लास के सामने छड़ी से पीटा। छात्र ने कथित रूप से डेमोक्रेट्रिक अलाइंस ऑफ मणिपुर में इसकी शिकायत कर दी। यह संस्था पूरे मणिपुर में छात्रों के अधिकारों की रक्षा करने का दावा करती है। इस घटना के बाद टीचर को समन देकर अपने दफ्तर बुलाया और वहां कथित रूप से उसके साथ मारपीट की गई।
टीचर को इतनी बुरी तरह से पीटा गया कि उसे अस्पताल ले जाना पड़ा। उसके पूरे शरीर पर जख्म थे। डॉक्टरों का कहना है कि टीचर की हालत में सुधार हो रहा है, लेकिन उसे अभी कुछ दिन अस्पताल में ही रहना होगा।
जब टीचर ने माफी मांगने से इनकार कर दिया तो यह स्टूडेंट ग्रुप हिंसक हो गया। टीचर का कहना है कि उसने उस छात्र को बहुत मामूली सजा दी थी और उसकी मंशा उसे नुकसान पहुंचाने की नहीं थी।
Teacher | student | teacher is beaten by six class student | Democratic Students' Alliance of Manipur